ट्रंप की फटकार के बाद अमेरिका के सामने झुका यूक्रेन! वीडियो मैसेज शेयर कर कही ये बात

जेलेंस्की ने कहा, "हम शांति चाहते हैं... कभी न खत्म होने वाला युद्ध नहीं. और इसलिए हमारा कहना है कि सुरक्षा गारंटी इस दिशा में बहुत अहम है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका के समर्थर के लिए आभारी न होने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विवाद होने के कुछ दिन बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिका के महत्व को समझते हैं और हर तरह की सहायता के लिए आभारी हैं. दरअसल, सोमवार को जेलेंस्की ने एक्स पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. उनका यह वीडियो मैसेज व्हाइट हाउज में ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस द्वारा उन पर आभारी न होने और प्रस्तावित युद्धविराम शर्तों को न मानने को लेकर हुए विवाद के बाद आया है. 

लंदन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा, "बेशक, हम अमेरिका के महत्व को समझते हैं, और हम संयुक्त राज्य अमेरिका से मिल रहे सभी तरह के समर्थन के लिए आभारी हैं. ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब हमने कृतज्ञता महसूस न की हो. यह हमारी स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए कृतज्ञता है - यूक्रेन में हमारा लचीलापन इस बात पर आधारित है कि हमारे साझेदार हमारे लिए और उनकी अपनी सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं."

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा, "मुख्य मुद्दे पर सभी लोग एकमत हैं - शांति के लिए वास्तविक सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता है. और यह पूरे यूरोप की स्थिति है - संपूर्ण महाद्वीप, यूनाइटेड किंगडम, यूरोपीय संघ और तुर्की." सुरक्षा शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने की थी. फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी उन 18 नेताओं में शामिल थे जिन्होंने युद्ध पर बैठक में भाग लिया, जो तब शुरू हुआ जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिया. 

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा, "हम शांति चाहते हैं... कभी न खत्म होने वाला युद्ध नहीं. और इसलिए हमारा कहना है कि सुरक्षा गारंटी इस दिशा में बहुत अहम है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: China On Pahalgam Attack | Deadline Ends For Pakistan Citizens | Jammu Kashmir