Xi Jinping फिर आए सामने...चीनी मीडिया का यह दावा इसलिए है बड़ी खबर

शी चिनफिंग (Xi Jinping) दो साल बाद हुई उनकी पहली विदेश यात्रा के बाद कुछ दिनों तक देखे नहीं गए थे. पिछले दिनों ट्विटर और सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें थीं कि चीन में शी चिनफिंग की ताकत को चुनौती मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शी का तख़्तापलट किए जाने की अफवाहें तैर रहीं थीं (File Photo)

चीन (China) के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) चीन में दोबारा से सार्वजनिक तौर पर नज़र आए हैं.  इस महीने दो साल बाद हुई उनकी पहली विदेश यात्रा के बाद वह कुछ दिनों तक देखे नहीं गए थे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की समाचार एजेंसी ने बताया कि शी ने मास्क पहन कर मंगलवार को एक प्रदर्शनी में हिस्सा लिया जो पिछले दशक में चीन की उपलब्धियों पर रखी गई थी. चीनी नेता के साथ पोलितब्यूरो की स्टैंडिंग कमिटी के 6 अन्य सदस्य भी थे. इसे एकजुटता के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले दिनों ट्विटर और सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें थीं कि चीन में शी चिनफिंग की ताकत को चुनौती मिली है. 

शी 16 सितंबर की रात को उज़्बेकिस्तान में हुए एससीओ समिट से चीन वापस लौटे. इससे पहले पिछली बार वो जनवरी 2020 में विदेश यात्रा पर गए थे, तब उन्होंने वुहान शहर में लॉकडाउन से कुछ पहले म्यांमार का दौरा किया था. चीन के सख्त कोविड प्रोटोकॉल के बीच विदेश यात्राओं से उनकी अनुपस्थिति सहज मानी जा रही थी. इसके अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बाद सात दिन का होटल क्वारेंटीन करना अनिवार्य है. इसके बाद तीन दिन घर पर आइसोलेशन में रहना होता है. यह दूसरी बार है जब शी ने देश के ज़ीरो कोविड नियमों की पालना की है.  

जुलाई में चीनी नेता लगभग दो हफ्तों तक सार्वजनिक तौर पर नज़र नहीं आए थे. तब उन्होंने हांग-कांग पर चीनी शासन के 25 साल पूरे होने पर दो दिन के लिए हांग-कांग की यात्रा की थी. 

Advertisement

अब जब बाकी दुनिया कोरोनावायरस के साथ जीना सीख गई है, चीन अपनी ज़ीरो कोविड पॉलिसी में अटका है. इस नीति ने चीन के विकास आंकड़ों पर भार डाला है और घरेलू स्तर पर इसकी आलोचना भी हो रही है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास