World Top 5 : बंधकों को नहीं किया रिहा तो खत्म किया जाए गाजा सीजफायर... बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर गाजा सभी बंधकों को रिहा नहीं करता है तो शनिवार तक सीजफायर को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे सबकुछ बर्बाद हो जाएगा. हमास के बंधकों की रिहाई को स्थगित करने की धमकी के बाद ट्रंप का यह बयान सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर गाजा सभी बंधकों को रिहा नहीं करता है तो शनिवार तक सीजफायर को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे सबकुछ बर्बाद हो जाएगा. हमास के बंधकों की रिहाई को स्थगित करने की धमकी के बाद ट्रंप का यह बयान सामने आया है.

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा से सभी बंधकों को रिहा करने के लिए शनिवार तक की समय-सीमा तय करते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो सबकुछ बर्बाद हो जाएगा और वह इजरायल-हमास सीजफायर को रद्द करने का आह्वान करेंगे. मिडल ईस्ट को लेकर ट्रंप का यह बयान हमास द्वारा बंधक-कैदी की रिहाई को स्थगित करने की धमकी के बाद आया है, जिससे 19 जनवरी से प्रभाव में आए छह हफ्तों का सीजफायर खतरे में पड़ गया है.
  2. मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा कि अरब देश गाजा में फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने और एन्क्लेव पर नियंत्रण करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की योजना को खारिज करने में फिलिस्तीनियों का समर्थन करते हैं. मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वॉशिंगटन में एक बैठक में अब्देलती ने गाजा के पुनर्निर्माण में तेजी लाने के महत्व पर जोर दिया, जबकि फिलिस्तीनी वहां बने हुए हैं.
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अपने वादे को पूरा किया, जिससे यूरोप और चीन की चेतावनियों के बावजूद लंबे समय से चले आ रहे व्यापार युद्ध को बढ़ावा मिल गया है. 
  4. मेक्सिको के सबसे अमीर व्यक्ति, अरबपति व्यवसायी कार्लोस स्लिम ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ की धमकी सौदाबाजी का ज़रिया है और इसके अमल में आने की संभावना नहीं है. स्लिम ने रिपोर्टर्स से कहा, हमने पहले ही देखा है कि टैरिफ सिर्फ़ एक समझौता बातचीत है.

  5. एक अमेरिकी हवाई अड्डे पर सोमवार को एक बिज़नेस जेट के दूसरे विमान से टकरा जाने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह अमेरिका में घातक विमान दुर्घटनाओं की सूची में नई घटना है. एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति विमान के अंदर फंसा रह गया, जबकि तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया. संघीय विमानन प्राधिकरण (एफएए) के प्रवक्ता ने कहा, "एरिजोना के स्कॉट्सडेल म्यूनिसिपल हवाई अड्डे पर एक लीयरजेट 35ए विमान उतरने के बाद रनवे से फिसल गया और रैंप पर खड़े गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tarrif War: राष्ट्रपति पद से हटने के बाद Biden की पहली हुंकार, Donald Trump पर बोला बड़ा हमला
Topics mentioned in this article