जिमी कार्टर (फाइल फोटो)
 
                                                                                                
                                          अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. जॉर्जिया के साधारण परिवार में जन्मे कार्टर ने 1977 से 1981 तक देश का नेतृत्व किया. वे अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे. कार्टर को 1978 में कैंप डेविड समझौते की मध्यस्थता के लिए जाना जाता है. उनके कारण ही इजरायल और मिस्र के बीच शांति संधि हो सकी थी.
- वाशिंगटन पोस्ट और अटलांटा जर्नल-कांस्टीट्यूशन ने उनके बेटे चिप का हवाला देते हुए बताया कि कार्टर की रविवार दोपहर निधन हो गया. उनके निधन पर कई ख्यातनाम शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा कि कार्टर ने बेहतर, निष्पक्ष दुनिया के लिए अथक प्रयास किया.
 - संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों में से एक रास अल खैमा के तट पर रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. अमीरात विमानन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है. जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एक बयान में कहा, "जजीराह एविएशन क्लब द्वारा संचालित एक छोटा विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट और सह-पायलट दोनों की जान चली गई."
 - सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा ने रविवार को अल अरबिया टीवी को एक इंटरव्यू में बताया कि चुनाव में चार साल लग सकते हैं. अपने इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम और सहयोगी विद्रोहियों द्वारा लंबे समय तक शासक रहे बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के तीन सप्ताह बाद शरा ने इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि साथ ही कहा कि हमें संविधान को फिर से लिखने की जरूरत है, जिसमें दो या तीन साल लग सकते हैं.
 - इजरायल की सेना ने कहा कि रविवार को सेना ने उत्तरी गाजा के एक अस्पताल पर कार्रवाई की और करीब 20 फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने इसे क्षेत्र में अपने "सबसे बड़े अभियानों" में से एक बताया. उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल पर इजरायल की सेना ने अपनी कार्रवाई शुक्रवार को शुरू की थी.
 - दक्षिणी इथियोपिया में एक सड़क दुघटना में 66 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है. यह दुर्घटना राजधानी अदीस अबाबा से करीब 300 किलोमीटर दूर सिदामा राज्य में हुई. सिदामा रीजनल हेल्थ ब्यूरो ने फेसबुक पर घटना को लेकर बिना ज्यादा विवरण के जानकारी दी और कहा कि एक कार दुर्घटना ने 66 लोगों की जान ले ली है.
 
Featured Video Of The Day
														                                                        Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election
                                                    













