दुनिया टॉप 5: मोरक्‍को के पास पलटी नौका, 40 पाकिस्‍तानियों के मारे जाने की आशंका

प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि हादसे में 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है. इनमें करीब 40 पाकिस्‍तानी बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नौका मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानियों की मौत की आशंका जताई जा रही हे. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

  1. इस हादसे को लेकर प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स' ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है. मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नौका से 36 लोगों को बचाया था, जो दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी. इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे. 
  2. सूडान की सेना से जुड़े विदेश मंत्रालय ने सेना प्रमुख अब्देल फतह अल-बुरहान के खिलाफ गुरुवार को घोषित अमेरिकी प्रतिबंधों को "अनैतिक" बताया और इन्‍हें खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि उनमें न्याय और पारदर्शिता की बुनियादी नींव का अभाव है.  गुरुवार को यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने सेना पर स्कूलों, बाजारों और अस्पतालों पर हमला करने और भोजन की कमी को युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए बुरहान के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी. 
  3. इजरायल के धुर दक्षिणपंथी नेशनल सिक्‍योरिटी मिनिस्‍टर इतामार बेन ग्विर ने कहा कि अगर कैबिनेट गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते को मंजूरी देती है तो वह और उनकी पार्टी के सहयोगी कैबिनेट छोड़ देंगे. हालांकि वह देश के सत्तारूढ़ गठबंधन को नहीं छोड़ेंगे. उन्‍होंने कहा, "अगर इस गैर-जिम्मेदाराना समझौते को मंजूरी मिल जाती है और लागू किया जाता है तो यहूदी पावर पार्टी सरकार का हिस्सा नहीं होगी और इसे छोड़ देगी." उन्‍होंने कहा कि अगर हमास के खिलाफ युद्ध फिर से शुरू होता है तो युद्ध के उन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जो हासिल नहीं किए गए हैं, हम सरकार में लौट आएंगे. 
  4. बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी ने लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने और जस्टिन ट्रूडो के बाद कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. 
  5. ब्राजील के रियो डी जनेरियो राज्य की 119 साल की महिला देवियोलिरा ग्लिसेरिया पेड्रो दा सिल्वा गिनीज वर्ल्ड द्वारा दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के रूप में पहचाने जाने की दौड़ में हैं. अपने 120वें जन्मदिन से दो महीने पहले देवियोलिरा के परिवार और डॉक्टरों को भरोसा है कि वह जल्द ही यह खिताब हासिल कर लेंगी. 
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Waqf Bill पर विपक्ष के 10 बड़े ऐतराज क्या हैं? जानें
Topics mentioned in this article