कोविड-19 के मद्देनजर अब स्कूलों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं: विश्व बैंक के शिक्षा निदेशक

विश्व बैंक (World Bank) के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैमे सावेद्रा (Jaime Saavedra) के अनुसार महामारी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का अब कोई औचित्य नहीं है और भले ही नयी लहरें आएं स्कूलों को बंद करना अंतिम उपाय ही होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सावेद्रा ने कहा स्कूलों को फिर से खोलने से कोरोना के मामलों में वृद्धि होने का कोई सबूत नहीं.
वाशिंगटन:

विश्व बैंक (World Bank) के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैमे सावेद्रा (Jaime Saavedra) के अनुसार महामारी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का अब कोई औचित्य नहीं है और भले ही नयी लहरें आएं स्कूलों को बंद करना अंतिम उपाय ही होना चाहिए. सावेद्रा की टीम शिक्षा क्षेत्र पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रभाव पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि स्कूलों (School) को फिर से खोलने से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है और स्कूल ‘‘सुरक्षित स्थान'' नहीं हैं. सावेद्रा ने कहा कि लोक नीति के नजरिए से बच्चों के टीकाकरण तक इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इसके पीछे कोई विज्ञान नहीं है.

ओमिक्रॉन कोविड महामारी से कुछ अलग है, माना जाना चाहिए कि दो महामारियां साथ-साथ चल रही हैं: विषाणु विज्ञानी

सावेद्रा ने कहा, ‘‘स्कूल खोलने और कोरोना वायरस के प्रसार के बीच कोई संबंध नहीं है. दोनों को जोड़ने का कोई सबूत नहीं है और अब स्कूलों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है. भले ही कोविड-19 की नयी लहरें आएं, स्कूलों को बंद करना अंतिम उपाय ही होना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ‘‘रेस्तरां, बार और शॉपिंग मॉल को खुला रखने और स्कूलों को बंद रखने का कोई मतलब नहीं है. कोई बहाना नहीं हो सकता.'' विश्व बैंक के विभिन्न अध्ययन के अनुसार, अगर स्कूल खोले जाते हैं तो बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम कम होता है और बंद होने की लागत बहुत अधिक होती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘2020 के दौरान हम नासमझी में कदम उठा रहे थे. हमें अभी भी यह नहीं पता कि महामारी से निपटने का सबसे अच्छा तरीका क्या है और दुनिया के अधिकतर देशों में तत्काल स्कूलों को बंद करने के कदम उठाए गए. तब से काफी समय बीत चुका है और 2020 और 2021 से कई लहरें आ चुकी हैं और ऐसे कई देश हैं, जिन्होंने स्कूल खोले हैं.''
सावेद्रा ने कहा, ‘‘हम यह देखने में सक्षम हैं कि क्या स्कूलों के खुलने से वायरस के प्रसार पर प्रभाव पड़ा है और नए डेटा से पता चलता है कि ऐसा नहीं होता है. कई जगहों पर लहरें तब आई हैं, जब स्कूल बंद थे तो जाहिर है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि के पीछे स्कूलों की कोई भूमिका नहीं रही है.'' उन्होंने कहा, ‘‘भले ही बच्चे संक्रमित हो सकते हैं और ओमिकॉन से यह और भी अधिक हो रहा है लेकिन बच्चों में मृत्यु और गंभीर बीमारी अत्यंत दुर्लभ है. बच्चों के लिए जोखिम कम हैं और लागत बहुत अधिक है.''

Advertisement

अफ्रीका में ओमिक्रॉन से आई महामारी की चौथी लहर छह सप्ताह बाद अब थम रही है: WHO

बच्चों का अब तक टीकाकरण (Vaccination) नहीं होने की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई देश नहीं है जिसने बच्चों के टीकाकरण के बाद ही स्कूलों को फिर से खोलने की शर्त रखी हो. क्योंकि इसके पीछे कोई विज्ञान नहीं है और लोक नीति के नजरिए से इसका कोई मतलब नहीं है.'' भारत में महामारी के कारण स्कूल बंद होने के प्रभाव के बारे में बात करते हुए सावेद्रा ने कहा कि ‘‘प्रभाव पहले की तुलना में अधिक गंभीर है'' और पठन-पाठन के नुकसान का अनुमान कहीं ज्यादा रहने की आशंका है.

Advertisement

मुंबई में 20 महीने बाद खुले प्राइमरी स्कूल, दोस्तों से मिल खुश हुए बच्चे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pandit Pradeep Mishra की कथा में भगदड़, कई लोग दबे, जानिए पूरी सच्चाई क्या