क्या अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडरों की हो जाएगी छुट्टी? ट्रंप के प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस तरह के आदेश लागू किए थे. उन्होंने ट्रांसजेंडर लोगों को सशस्त्र बलों में शामिल होने से रोका था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) की शानदार जीत के बाद आने वाले दिनों में उनकी तरफ से क्या-क्या फैसले लिए जाएंगे इसे लेकर अटकले जारी हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात के दावे किए जा रहे हैं कि अमेरिकी सेना से सभी ट्रांसजेंडर सदस्यों को हटा दिया जाएगा. हालांकि अब इस मुद्दे पर ट्रंप के प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, और अगर इस तरह के कोई फैसले लिए भी अगर जाएंगे तो इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. 

ट्रंप के पहले कार्यकाल में लिए गए थे फैसले
78 वर्षीय ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस तरह के आदेश लागू किए थे. उन्होंने ट्रांसजेंडर लोगों को सशस्त्र बलों में शामिल होने से रोका था, हालांकि जो पहले से जो कार्यरत थे उन्हें हटाने को लेकर कोई फैसले नहीं लिए गए थे. अब मीडिया रिपोर्ट में दावे किए गए हैं कि जो पहले से कार्यरत हैं उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा. अमेरिकी सेना में कथित तौर पर लगभग 15,000 ट्रांसजेंडर कार्यरत हैं.

ट्रंप क्यों ले सकते हैं इस तरह के फैसले? 
इस तरह के फैसलों के पीछे माना जाता है कि ट्रंप साम्यवादी सोच से इतर फैसला लेना चाहते हैं. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में कहा था कि वह किसी भी स्कूल में ट्रांसजेंडर जैसे पागलपन और बच्चों को अन्य यौन संबंधित विषयों को बढ़ावा देने के खिलाफ नीतियां बनाएंगे. उन्होंने ट्रांसजेंडरों एथलीटों को लड़कियों के खेलों से बाहर रखने की भी वकालत की थी. ऐसे में इसे लेकर दावे किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: Suryakumar Yadav पर क्यों भड़के Saurabh Bhardwaj? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article