ब्रिटेन के अगले PM की दौड़ में पिछड़ते दिखे भारतीय मूल के ऋषि सनक

कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से ऋषि सुनक और विदेश मंत्री ट्रस प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में उतारा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लंदन:

ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता तथा प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. करीब दर्जनभर की बहस और तीन टीवी डिबेट के बाद प्रतिद्वंद्वी लिज़ ट्रस उन्हें पीछे छोड़ती दिख रही हैं. शुक्रवार को कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों का मतदान खत्म हो गया. कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से ऋषि सुनक और विदेश मंत्री ट्रस को प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में उतारा गया था. इनमें से कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इसके नतीजे सोमवार को जारी कर दिए जाएंगे. इसके अगले दिन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन औपचारिक रूप से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

जॉनसन के इस्तीफे के ऐलान के एक महीने बाद, अनुमानित 200,000 टोरी सदस्यों ( कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक या सदस्य) द्वारा डाक और ऑनलाइन मतदान अगस्त की शुरुआत में शुरू हुआ जो कि शुक्रवार शाम पांच बजे खत्म हुआ. ट्रस को सदस्यों के मतदान में सुनक पर भारी समर्थन मिला है.

अंतिम चुनाव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल सुनक तथा उनकी प्रतिंद्वद्वी लिस ट्रस ने महंगाई, अपराध से लड़ने, कर और आव्रजन सुधारों तथा विदेश नीति की प्राथमिकताओं पर अपने नजरिए से टोरी के उन सदस्यों को राजी करने की आखिरी कोशिश की, जिन्होंने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वे किसे वोट देंगे.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray की Nashik सभा में गूंजी Bal Thackeray की AI आवाज | NDTV India
Topics mentioned in this article