अमेरिका के 'चुनावी बाबा वेंगा' एलन लिक्टमैन ने किसे जिताया, कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप

लिक्टमैन ने कहा कि प्रमुख राज्यों में उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर से वह घबराए हुए नहीं हैं. उन्होंने अपनी व्हाइट हाउस की 13 प्रश्न प्रणाली पर भरोसा जताया है. लिक्टमैन ने कहा कि अब भी विश्वास है कि कमला हैरिस देश की अगली राष्ट्रपति बनेंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एलन लिक्टमैन
नई दिल्ली:

अमेरिका में एक इतिहासकार हैं जिन्होंने चुनाव में प्रत्याशी की जीत के लिए एक प्रश्नोत्तरी तैयार की है. उनके हिसाब से 13 प्रश्न के जवाब में ज्यादा जिसके पक्ष में होंगे वो चुनाव जीत जाएगा. अमेरिका में बाबा वेंगा की तरह इन्हें चुनावी बाबा वेंगा कहा जाता है. इनका नाम एलन लिक्टमैन है. इतिहासकार एलन लिक्टमैन का कहना है कि उन्हें अभी भी लगता है कि राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रम्प को हरा देंगी, लेकिन इस साल वह विशेष रूप से घबराए हुए हैं. गौरतलब है कि लिक्टमैन ने पिछले 10 राष्ट्रपति चुनावों में से नौ की सटीक भविष्यवाणी की है. 

उन्होंने यूएसए टुडे को दिए साक्षात्कार में कहा कि  मैं 42 साल से ऐसा कर रहा हूं और हर चार साल में मेरे पेट में गुदगुदी होने लगती हैं. इस साल स्थिति ज्यादा खराब लग रही है. 

लिक्टमैन ने कहा कि प्रमुख राज्यों में उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर से वह घबराए हुए नहीं हैं. उन्होंने अपनी व्हाइट हाउस की 13 प्रश्न प्रणाली पर भरोसा जताया है. लिक्टमैन ने कहा कि अब भी विश्वास है कि कमला हैरिस देश की अगली राष्ट्रपति बनेंगी. 

Advertisement

Photo Credit: https://x.com/AllanLichtman/

उनका कहना है कि मानव इतिहास के ज्यादातर समय में कम देशों में लोकतंत्र रहा है. लोग राजाओं के दैवीय अधिकार, जन्म के अधिकार या तलवार और खून से शासित होते रहे हैं.  लोकतंत्र एक बहुत हालिया विकास है.

Advertisement

दोनों राष्ट्रपति के उम्मीदवारों ने 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी को "लोकतंत्र के लिए खतरा" बताया है. ट्रंप ने हैरिस को "कम्युनिस्ट" कहा है और हैरिस ने ट्रंप को "फासीवादी" कहा है. जून में जारी वाशिंगटन पोस्ट के सर्वेक्षण से पता चला कि 70% से अधिक डेमोक्रेट और रिपब्लिकन मतदाताओं ने अमेरिका में लोकतंत्र के लिए खतरों को "अत्यंत महत्वपूर्ण" माना है.

Advertisement

एलन लिक्टमैन कौन हैं?
वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी विश्वविद्यालय से "प्रतिष्ठित प्रोफेसर" की उपाधि प्राप्त करने से पहले 77 वर्षीय लिक्टमैन ने पीएचडी अर्जित की है. इन्हें हार्वर्ड में आधुनिक अमेरिकी इतिहास और मात्रात्मक (क्वांटीटेटिव मेथड्स) तरीकों में विशेषज्ञता हासिल है.

Advertisement

इन्हें राष्ट्रपति की भविष्यवाणी प्रणाली स्थापित करने में मदद करने के लिए जाना जाता है. यह प्रणाली तेरह सही या गलत कथनों का उपयोग करती है. जब पांच या उससे कम गलत हों, तो निवर्तमान पार्टी उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद की जाती है. जब छह या अधिक गलत हों, तो चुनौती देने वाली पार्टी के जीतने की उम्मीद की जाती है.

इस साल, लिक्टमैन ने कहा कि कम से कम आठ प्रश्न हैरिस के पक्ष में हैं.

इस प्रणाली का उपयोग करते हुए उन्होंने 1984 के बाद से हर चुनाव के परिणाम की सही भविष्यवाणी की है. केवल 2000 में प्रसिद्ध करीबी दौड़ को छोड़कर इनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई है. इस चुनाव में रिपब्लिकन जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने डेमोक्रेट अल गोर को हराया था.


आइए अब जानते हैं कि वो 13 प्रमुख प्रश्न क्या हैं और उनके जवाब क्या हैं जो लिक्टमैन के मूल्यांकन में शामिल हैं:

  1. मध्यावधि चुनावों के बाद, मौजूदा पार्टी के पास अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पिछले मध्यावधि चुनावों की तुलना में अधिक सीटें होती हैं. (गलत)
  2. मौजूदा पार्टी के नामांकन के लिए कोई गंभीर प्रतिस्पर्धा नहीं है. (सही)
  3. निवर्तमान पार्टी का उम्मीदवार मौजूदा राष्ट्रपति है. (गलत)
  4. कोई महत्वपूर्ण तृतीय पक्ष चुनौती देने वाला नहीं है. (सही)
  5. अल्पकालिक अर्थव्यवस्था मजबूत है. (सही)
  6. दीर्घकालिक आर्थिक विकास पिछले दो कार्यकाल जितना ही अच्छा रहा है। (सही)
  7. व्हाइट हाउस में मौजूद पार्टी ने राष्ट्रीय नीति में बड़े बदलाव किए हैं. (सही)
  8. कार्यकाल के दौरान सामाजिक अशांति नहीं रही. (सही)
  9. व्हाइट हाउस प्रशासन और पार्टी घोटाले से बेदाग है (सही)
  10. मौजूदा प्रशासन को विदेशी या सैन्य मामलों में कोई बड़ी विफलता नहीं झेलनी पड़ी. (गलत)
  11. मौजूदा प्रशासन को विदेशी या सैन्य मामलों में बड़ी सफलता मिली है. (सही)
  12. मौजूदा पार्टी का उम्मीदवार करिश्माई या राष्ट्रीय नायक है. (गलत)
  13. चुनौती देने वाली पार्टी का उम्मीदवार करिश्माई या राष्ट्रीय नायक नहीं है. (सही)

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla