मस्क की आंख के नीचे यह कैसा काला निशान! किसने मारा, क्या है कहानी?

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) जब ओवल ऑफिस पहुंचे तो पूरे मीडिया की निगाहें उन पर थीं. वजह सिर्फ उनका विदाई समारोह नहीं बल्कि उनकी आंख के नीचे दिखने वाला काला निशान था. आखिर मस्क को चोट लगी कैसे?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलन मस्क की आंख के नीचे काला निशान.
वॉशिंगटन:

अमेरिका की राजनीति में इन दिनों एलन मस्क चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक तरफ तो ट्रंप के 'जिगरी दोस्त' और सरकार में  DOGE की जिम्मेदारी संभाल रहे मस्क ने ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया है. वहीं अब एक और बात है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. वह है एलन मस्क की आंख के नीचे काला (Elon Musk Black Eye) निशान. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी के साथ उनकी हाथापाई हुई हो और उनको जोर का मुक्का पड़ा हो. 

मस्क को आंख के नीचे चोट कैसे लगी?

अरबपति एलन मस्क शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में विदाई समारोह में काली आंख के साथ पहुंचे, जिसने अटकलों को एक बार फिर हवा दे दी. हालांकि मस्क ने साफ कर दिया कि उनको चोट कैसे लगी. मस्क ने बताया कि उनके बेटे ने उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया, जिसकी वजह से उनकी आंख के नीचे ये निशान हो गया. दरअसल टेक दिग्गज एलन मस्क से मीडया ने जब पूछा कि उन्हें चोट कैसे लगी, तो उन्होंने इसका जवाब दिया.

एलन मस्क ने कहा, मैं बस लिटिल एक्स के साथ मस्ती कर रहा था और मैंने कहा, 'मेरे चेहरे पर मुक्का मारो' उसने ऐसा ही किया. तब पता चला कि 5 साल का बच्चा भी आपके चेहरे पर मुक्का मार सकता है...' 

मस्क ने कहा कि जब उनको मुक्का पड़ा तो उस समय उनको ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ, लेकिन उनको समझ आ गया कि उनको चोट लग गई है. अब मस्क की आंख के नीचे काला निशान चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि मस्क सबकुछ साफ कर चुके हैं. लेकिन इस काले निशान के बाद एक बार फिर से उनके ड्रग लेने वाले आरोपों को हवा मिल गई है. 

मस्क की चोट पर ट्रंप ने क्या कहा?

 ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मस्क की आंख के नीचे के निशान को नहीं देखा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप मस्क के बेटे एक्स को जानते हैं तो ये दावे से कह सकते हैं कि वह ऐसा कर सकता है. बता दें कि मस्क के बेटे एक्स का पूरा नाम  X Æ A-Xii है. उसे कई बार व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ देखा जा चुका है. फरवरी में जब मस्क ओवल ऑफिस में पहली बार पहुंचे थे उस दौरान लिटिल एक्स उनके कंधों पर बैठा दिखा था. 

ओवल ऑफिस से मस्क की विदाई, क्या बोले ट्रंप?

न्यू यॉर्क टाइम्स में मस्क को लेकर  वे आरोप एक बार फिर से उठने लगे, जिनमें कहा गया था कि 2024 में ट्रंप के लिए अभियान के दौरान उन्होंने भारी मात्रा में नशीली दवाओं का सेवन किया था. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने तथाकथित डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी (DOGE) से मस्क की विदाई वाले दिन उनके साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि मस्क ने कहा कि वह दोस्त और सलाहकार बने रहेंगे.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: SIR Draft List में Tejashwi के नाम पर "शंका" | Khabron Ki Khabar | Rahul Gandhi