कब थमेगा इजराइल-हमास युद्ध? छह सप्ताह के युद्धविराम के लिए काहिरा में बातचीत जारी

मिस्र के खुफिया प्रमुख मेजर जनरल अब्बास कामेल ने अपनी हालिया इजराइल यात्रा के दौरान राफा ऑपरेशन के बारे में चिंता व्यक्त की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इजराइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बातचीत सकारात्मक है.
तेल अवीव:

मिस्र और कतर के मध्यस्थों की अगुवाई में काहिरा में हमास और इजराइल के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता जारी है. दोनों पक्षों के बीच सोमवार को शुरू हुई बातचीत मंगलवार को भी जारी है. इजराइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बातचीत सकारात्मक है. हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की संख्या 40 से घटाकर 33 करने पर इजराइल के सहमत होने के बाद छह सप्ताह के युद्धविराम की संभावना बढ़ गई है. हमास ने इज़राइली जेलों में बंद लगभग 600 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की है.

इजराइल पहले ही कह चुका है कि अगर हमास काहिरा में चर्चा से पीछे हटता है, तो इससे गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में इजराइली जमीनी हमले की संभावना बढ़ जाएगी. राफा में लगभग 13 लाख फ़िलिस्तीनी रहते हैं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने राफा में इजराइली सैन्य कार्रवाई और राफा की सीमा से लगे सिनाई क्षेत्र में शरणार्थियों के बड़े पैमाने पर पलायन की संभावना को देखते हुए चिंता जताई है.

मिस्र के खुफिया प्रमुख मेजर जनरल अब्बास कामेल ने अपनी हालिया इजराइल यात्रा के दौरान राफा ऑपरेशन के बारे में चिंता व्यक्त की थी. इस बीच, सऊदी अरब की दो दिवसीय दौरा कर रहे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, हमास और इज़राइल के बीच जारी वार्ता पर नजर गड़ाए हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एस्ट्राजेनेका ने माना- कोविशील्ड वैक्सीन से लोगों को हो सकते हैं रेयर साइड इफेक्ट

Video :Reservation Row के बीच अमित शाह ने कहा, संविधान को कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather