डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने गाजा युद्धविराम समझौते का जिक्र किया और कहा कि यदि मैं राष्ट्रपति होता तो यह संघर्ष कभी नहीं होता. साथ ही उन्होंने गाजा युद्धविराम समझौता का श्रेय लेते हुए कहा कि हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहले कदम के रूप में ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता किया है. साथ ही कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहले कदम के रूप में ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता किया है. यह समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सकता था... पहले बंधकों को अभी रिहा किया गया है... बाइडेन ने कहा कि उन्होंने समझौता किया है, ठीक है... सबसे पहले, यदि मैं राष्ट्रपति होता तो यह (इजरायल-हमास संघर्ष) कभी नहीं होता."
हर कोई इसे ट्रंप इफेक्ट कह रहा: ट्रंप
उन्होंने कहा, "पदभार ग्रहण करने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं जिनकी किसी को उम्मीद नहीं थी. हर कोई इसे 'ट्रंप इफेक्ट' कह रहा है. यह आप हैं. आप वह इफेक्ट हैं... आज से टिकटॉक वापस आ गया है... मैंने टिकटॉक पर एक छोटा सा काम किया. मैंने एक टिकटॉकर को काम पर रखा और टिकटॉक पर चला गया... रिपब्लिकन ने कभी भी युवाओं के वोट नहीं जीते हैं. हमने इसे 36 अंकों से जीता इसलिए मुझे टिकटॉक पसंद है... हमें टिकटॉक को बचाने की जरूरत है क्योंकि हमें बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं. हम अपना कारोबार चीन को नहीं देना चाहते हैं... मैं टिकटॉक को मंजूरी देने के लिए इस शर्त पर सहमत हुआ कि टिकटॉक में 50 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका की होगी."
स्कूलों में देशभक्ति लाने जा रहे हैं: ट्रंप
साथ ही कहा, "... हम अपने स्कूलों में देशभक्ति फिर से लाने जा रहे हैं, अपनी सेना और सरकार से कट्टरपंथी और वामपंथी विचारधाराओं को बाहर निकालेंगे. हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं."
साथ ही कहा, "हम जल्द ही अपने संप्रभु क्षेत्र और सीमाओं पर पुन: नियंत्रण स्थापित करेंगे. हम अमेरिकी धरती पर सक्रिय हर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य और प्रवासी अपराधी को निष्कासित कर देंगे."
मस्क की अध्यक्षता में विभाग बनाने का ऐलान
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क की अध्यक्षता में सरकारी दक्षता का नया विभाग बनाएंगे. वहीं एलन मस्क ने कहा कि हम बहुत सारे बदलाव करने की उम्मीद कर रहे हैं. यह जीत शुरुआत है. आगे बढ़ने के लिए जो मायने रखता है वह महत्वपूर्ण बदलाव करना है और अमेरिका को आने वाली शताब्दियों के लिए मजबूत बनाने की नींव रखना है.