इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को घोषणा की है कि हमास के गाजा मुखिया मोहम्मद सिनवार को इजरायली सेना ने मार गिराया है. नेतन्याहू ने बताया कि 14 मई को इजरायल की सेना की तरफ से हुए बड़े हवाई हमले में हमास के चीफ के गंभीर तौर पर घायल होने की खबरें आई थीं. उस समय इजरायल डिफेंस फोर्स या आईडीएफ यह पुष्टि करने की स्थिति में नहीं था कि हमले में टॉप आतंकवादी मारा गया था या नहीं.
टनल में छिपा था सिनवार
मोहम्मद सिनवा, हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार का भाई था. याह्या को इजरायल की सेना ने अक्टूबर 2024 में मार दिया था. गाजा में हमास के आखिरी बचे टॉप कमांडर्स में से एक मोहम्मद सिनवार एक अंडरग्राउंड फैसिलिटी में थे. इसका इस्तेमाल आतंकवादी समूह एक कमांड सेंटर के तौर पर कर रहा था. 14 मई को इजरायल के रक्षा बलों ने एक ड्रोन हमले में उसे निशाना बनाया था. कमांड सेंटर, खान यूनिस में यूरोपियन अस्पताल के नीचे स्थित था.
इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में नजर आ रहा था कि कैसे अस्पताल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी जो हमास फैसिलिटी तक जा रही थी. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजराइल की संसद नेसेट के मंच से कहा, 'हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है.' उन्होंने आगे कहा कि 'इजरायल ने इस्माइल हनीया, मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और अब मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है.'
इजरायल ने दिया द शैडो नाम
इजरायल ने मोहम्मद सिनवार को 'द शैडो' नाम दिया हुआ था. साल 1975 में खान यूनिस में एक शरणार्थी कैंप में पैदा हुए सिनवार हमास के अंदर काफी ताकतवर था. अक्टूबर में उसके भाई याह्या की मौत के बाद हमास ने गर्वनिंग काउंसिल बनाई थी ताकि इजरायली सेनाएं उसके नेताओं को निशाना न बना सकें. मोहम्मद इस काउंसिल का अहम नेता बन गया था जो अपने भाई की मौत के बाद इसे मजबूत करने की कोशिशों में लगा हुआ था.
गाजा सिटी में हाल ही में हुई बंधकों की अदला-बदली के दौरान मोहम्मद का बड़ा प्रभाव देखा गया था. वर्दी में हमास के लड़ाके वर्दी पहने हमास के लड़ाकों ने चार इजरायली बंधकों को फिलिस्तीन चौक पर घुमाया जबकि समर्थक खुशी से झूम रहे थे. आलोचकों का कहना था कि इस एक्सचेंज से पता लगता है कि एक साल से ज्यादा समय से चल रहे लगातार संघर्ष के बावजूद हमास को पूरी तरह से खत्म करने में इजरायल असमर्थ है. उन्होंने कहा था कि सिनवार ने संगठन को फिर से मजबूत कर दिया है.