पाकिस्तान में Indus River System में पानी संकट और गहराया, सिंध प्रान्त को 27000 क्यूसेक पानी की कटौती!

पाकिस्तान में खेती के लिए जरूरी पानी का करीब 80 फीसदी इंडस रिवर सिस्टम पर निर्भर करता है. लेकिन सिंधु नदी सिस्टम में पानी का स्तर घटने की वजह से प्रांतों को कम पानी छोड़ा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस्‍लामाबाद:

पाकिस्तान सरकार के इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी (IRSA) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 16 जून, 2025 को इंडस रिवर सिस्टम से सिंध प्रांत को एक लाख 33 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि पिछले साल 16 जून, 2024 को इंडस रिवर सिस्टम से सिंध प्रांत के लिए एक लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. ये दिखाता है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 16 जून को 27,000 क्यूसेक कम पानी छोड़ा गया, यानि 16.87 फीसदी की पानी की कटौती की गयी है. 

80 फीसदी खेती इसी नदी पर निर्भर 

पाकिस्तान में खेती के लिए जरूरी पानी का करीब 80 फीसदी इंडस रिवर सिस्टम पर निर्भर करता है. लेकिन सिंधु नदी सिस्टम में पानी का स्तर घटने की वजह से कृषि के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण प्रांतों को कम पानी छोड़ा जा रहा है.

IRSA की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 16 जून, 2025 को इंडस रिवर सिस्टम से पंजाब प्रांत को 1,25,700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं पिछले साल 16 जून को इंडस रिवर सिस्टम की ओर से पंजाब प्रांत के लिए 1,28,600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. यानी की पिछले साल के मुकाबले इस साल 16 जून को दो हज़ार नौ सौ क्यूसेक यानि 2.25 फीसदी कम पानी छोड़ा गया.

Advertisement

खरीफ फसलों की बुवाई जारी 

ये संकट ऐसे समय पर बढ़ रहा है जब पाकिस्तान में खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है. इसका सबसे ज्‍यादा असर वहां खरीफ फसलों की बुआई पर पड़ रहा है, किसान संकट में हैं. मुश्किल यह है कि मॉनसून पाकिस्तान में जून के आखिर में या जुलाई के पहले हफ्ते तक पहुंचता है. यानी अगले दो हफ्ते में पाकिस्तान में पानी का संकट और बड़ा हो सकता है.
भारत ने Indus Water Treaty को स्थगित करने के बाद पाकिस्तान से Indus River System से जुड़ी नदियों के जलस्तर के बारे में जानकारी शेयर करना बंद कर दिया है.

Advertisement

ऐसे में जब मॉनसून सीजन के दौरान Indus River System से जुड़ी नदियों का जब जलस्तर बढ़ेगा तो इससे पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा बड़ा हो सकता है और उसे आपदा झेलनी पड़ सकती है. भारत ने 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन भारत ने सिंधु जल समझौते को 23 अप्रैल को स्थगित कर दिया था. भारत-पाकिस्तान ने यह संधि 1960 में की थी. इसके तहत सिंधु वाटर सिस्टम की तीन पूर्वी नदियों का पानी भारत इस्तेमाल कर सकता है. वहीं तीन पश्चिमी नदियों के पानी पर पाकिस्तान को अधिकार दिया गया था.

Advertisement

"पाकिस्तानियों के कातिल..." अमेरिका में PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर का भारी विरोध 

Topics mentioned in this article