बिना बताए मारेंगे Vs मार के तो देखना... रूस और यूक्रेन में अमेरिकी मिसाइलों पर छिड़ गई जंग

Ukraine Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की हरी झंडी दे दी है. रूस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लंबी दूरी की मिसाइलों को लेकर बाइडेन के फैसले से नाराज रूस
मास्‍को:

बिना बताए मारेंगे vs मार के तो देखना... रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग आने वाले दिनों में और भड़क सकती है. यूक्रेन का एक कदम रूस को और भड़का सकता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बिना बताए मारेंगे की घोषणा पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दे दी है कि मार के तो देखना, माकूल जवाब दिया जाएगा. हाल के दिनों में इस जंग में घी का काम अमेरिकी मिसाइलों ने किया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की लंबे समय से अमेरिका से एक मांग करते रहे हैं, जो पूरी हो गई है. 

अमेरिकी ने पूरी की जेलेंस्‍की की मांग 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की हरी झंडी दे दी है. अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक उत्तर कोरिया की ओर से युद्ध में मास्को की मदद के लिए हजारों सैनिकों की 'कथित' तैनाती के जवाब में यूएस प्रेसिडेंट ने यह फैसला लिया है. सोल और वाशिंगटन दोनों ने इस बात का दावा कर रहे हैं कि रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है.   

...तो तनाव बढ़ना तय

यूक्रेन को लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलने से रूस नाराज हो गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अमेरिका के इस फैसले से तनाव में बढ़ोतरी का नया दौर शुरू होगा. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक पेस्कोव ने कहा, "यदि ऐसा निर्णय वास्तव में लिया गया है और कीव शासन को सूचित किया गया है, तो, निश्चित रूप से, यह तनाव में वृद्धि का एक नया दौर होगा.' ज़ेलेंस्की ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सुझाव दिया कि पहले प्रक्षेपण के बारे में कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, "शब्दों से वार नहीं किया जाता. ऐसी चीज़ों की घोषणा नहीं की जाती है. रॉकेट अपने लिए बोलेंगे."

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति ने  दी चेतावनी

दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि मॉस्को की स्थिति सभी के लिए बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "ये संकेत पश्चिम को मिल चुके हैं और राष्ट्रपति ने भी इन्हें अपना स्वर दिया है." बता दें 12 सितंबर को, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था रूस के खिलाफ पश्चिमी लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल करने के संभावित फैसले का मतलब यूक्रेन युद्ध में संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य नाटो देशों की सीधी भागीदारी से कम कुछ नहीं होगा. रूसी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी थी कि इससे इस संघर्ष की प्रकृति में काफी बदलाव आएगा और रूस को बढ़ते खतरों के जवाब में उचित कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Advertisement

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की हरी झंडी दे दी है. अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक, उत्तर कोरिया की ओर से युद्ध में मास्को की मदद के लिए हजारों सैनिकों की 'कथित' तैनाती के जवाब में यूएस प्रेसिडेंट ने यह फैसला लिया है. सोल और वाशिंगटन दोनों ने इस बात का दावा कर रहे हैं कि रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की लंबे समय से यह मांग करते आए हैं कि रूस के अंदर लक्ष्यों को भेदने के लिए कीव को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए. एटीएसीएमएस 300 किमी (186 मील) तक जा सकती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yatri Doctor कौन है? Pakistani Spy Jyoti Malhotra से क्या था Connection? जानें | Navankur Chaudhary