व्हाइट हाउस पहुंचे जेलेंस्की, करेंगे ड्रोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध 24 घंटे में खत्म करवा देंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद वह लगातार इसी कोशिश में लगे हैं, ये मुलाकात भी इसी संदर्भ में बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं, वे यहां डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार इसी कोशिश में हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाए. इसी को लेकर ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले एक अन्य कार्यक्रम में जेलेंस्की ने कहा था कि अगर मेरे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से क्षेत्र में शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं.

हाल ही में युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर जेलेंस्की ने कही थी ये बात

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट किया था कि प्रतिरोध के तीन साल, कृतज्ञता के तीन साल. यूक्रेन के लोगों की पूर्ण वीरता के तीन साल. मुझे यूक्रेन पर गर्व है! मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो इसका बचाव और समर्थन करते हैं. हर कोई जो यूक्रेन के लिए काम करता है और उन सभी की स्मृति अमर रहे जिन्होंने हमारे राज्य और लोगों के लिए अपना जीवन दिया."

24 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर किया था हमला

24 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने का सैन्य आक्रमण किया था. तब से हजारों यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और छह मिलियन से अधिक लोग विदेशों में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं. यह यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे खूनी संघर्ष है. सैन्य नुकसान विनाशकारी रहे हैं, हालांकि वे अभी भी गुप्त रखे गए हैं। खुफिया रिपोर्टों के आधार पर अनुमान व्यापक रूप से भिन्न हैं, लेकिन अधिकांश का कहना है कि प्रत्येक पक्ष में सैकड़ों हजार लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं. युद्ध चौथे साल में प्रवेश कर गया है और कीव का सबसे मजबूत सहयोगी संयुक्त राज्य अमेरिका उससे दूर जा रहा है.

क्या यूक्रेन कर रहा है अमेरिका पर पूरा यकीन 

यूक्रेन को यकीन नहीं है कि वह अमेरिका पर और अधिक भरोसा कर सकता है. दरअसल वाशिंगटन का रुख यूक्रेन को लेकर लगातार आलोचनात्मक और रूस को लेकर सकारात्मक होता जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वोलोदिमिर जेलेंस्की को एक अलोकप्रिय 'तानाशाह' के रूप में फटकार लगाई, जिसे जल्दी से शांति समझौता कर लेना चाहिए या अपने देश को खोने के लिए तैयार रहना चाहिए, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति "गलत सूचना की दुनिया" में रह रहे हैं. (इनपुट IANS से भी)

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: सास, ससुर और जेठ गिरफ्तार, निक्की की बहन का बड़ा खुलासा | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article