पुतिन के 10 साल के ‘सीक्रेट’ बेटे की पहली फोटो आई सामने, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट ने दिया है जन्म- रिपोर्ट

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दुनिया से छिपाया गया 10 साल का बेटा पहली बार देखा गया है, उसकी तस्वीर सामने आई है. यह दावा किया है रूस की सरकार के खिलाफ मानी जाने वाली एक वेबसाइट ने.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
व्लादिमीर पुतिन का दुनिया से छिपाया गया 10 साल का बेटा पहली बार देखा गया है- रिपोर्ट
एएफपी, वीसीएचके-ओजीपीयू

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दुनिया से छिपाया गया 10 साल का बेटा पहली बार देखा गया है, उसकी तस्वीर सामने आई है. यह दावा किया है रूस की सरकार के खिलाफ मानी जाने वाली एक वेबसाइट ने. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार टेलीग्राम चैनल वीसीएचके-ओजीपीयू (VChK-OGPU) ने तस्वीर छापी है, जिसमें दावा किया गया है कि यह 10 साल का लड़का पुतिन के बच्चों में से एक है और उसे जन्म दिया है पुतिन के 41 साल की जिमनास्ट प्रेमिका अलीना काबेवा ने.

कानून प्रवर्तन और गुप्त सेवाओं के लिंक के साथ क्रेमलिन विरोधी टेलीग्राम चैनल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'वीसीएचके-ओजीपीयू [चैनल] ने रूस में सबसे गुप्त और शायद सबसे अकेले लड़के की तस्वीर प्राप्त की है.' इसमें लड़के का नाम इवान व्लादिमीरोविच पुतिन बताया गया है. इसमें लिखा गया है कि 'वह मुश्किल से ही दूसरे बच्चों के साथ बात करता है, अपना सारा समय गार्ड, गवर्नेस, शिक्षकों के साथ बिताता है.'

इवान को पुतिन का बेटा बताया जा रहा है
Photo Credit: VChK-OGPU

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस 10 साल के लड़के की शक्ल खुद पुतिन के बचपन की शक्ल से मिलती है जो उस समय सोवियत रूस में रहते थे. वेबसाइट के अनुसार, इवान का एक छोटा भाई व्लादिमीर जूनियर है, जो अब चार साल का है और उसकी तस्वीर अभी सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन ने कभी भी ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता काबेवा के साथ बच्चे पैदा होने की खबर की पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार आज से पांच महीने पहले उन्होंने 'मेरे नन्हे-मुन्नों' के साथ परी कथा वाली फिल्में देखने का जिक्र किया था. वैसे पुतिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद गोपनीय हैं. तलाकशुदा पुतिन ने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि 'मेरी एक निजी जिंदगी है जिसमें मैं हस्तक्षेप की इजाजत नहीं देता. इसका सम्मान किया जाना चाहिए.' 

(इनपुट- डेली मेल)

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Patna Civil Court ने Anant Singh को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा