अमेरिका का हुआ ग्रीनलैंड तो रूस पर बढ़ेगा खतरा, पुतिन ने दुनिया को दिया दो टूक जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ग्रीनलैंड के मुद्दे पर नाटो महासचिव मार्क रुटे के साथ बातचीत की है और दोनों 'भविष्य के समझौते की रूपरेखा (फ्रेमवर्क)' पर सहमत हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ग्रीनलैंड के मामले में रूस की कोई दिलचस्पी या संलिप्तता नहीं है
  • पुतिन ने डेनमार्क के ग्रीनलैंड के प्रति कठोर रवैये का उल्लेख करते हुए इसे अलग मामला बताया है
  • डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो महासचिव मार्क रुटे के साथ ग्रीनलैंड पर समझौते के लिए बातचीत की पुष्टि की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को पाने की कोशिशों ने एक ओर जहां डेनमार्क को असमंजस में डाल दिया है और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की एकजुटता को भी झकझोर दिया है वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. पुतिन ने बुधवार, 21 जनवरी की देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा, ‘‘इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है कि ग्रीनलैंड के साथ क्या होता है.''

उनका यह बयान टेलीविजन पर प्रसारित किया गया.

रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यूं तो डेनमार्क ने ग्रीनलैंड को हमेशा एक उपनिवेश की तरह माना है और उसके प्रति क्रूर नहीं, तो काफी कठोर रवैया तो अपनाया ही है लेकिन यह बिल्कुल अलग मामला है और मुझे संदेह है कि अभी किसी की इसमें रुचि होगी.''

पुतिन ने कहा, ‘‘इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. मुझे लगता है कि वे इसे आपस में सुलझा लेंगे.'' उन्होंने जिक्र किया कि 1917 में डेनमार्क ने इस द्वीप समूह को अमेरिका को बेच दिया था. पुतिन ने इस बात का भी जिक्र किया कि 1867 में रूस ने अलास्का को 72 लाख अमेरिकी डॉलर में अमेरिका को बेच दिया था.

उधर ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर NATO से 'डील' की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को साफ संकेत दिया कि वो डेनमार्क के हाथों से बलपूर्वक ग्रीनलैंड को छीनने के लिए ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने स्विट्जलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में मीडिया से कहा कि ग्रीनलैंड पर समझौते के लिए उन्होंने नाटो महासचिव मार्क रुटे के साथ बातचीत की है. ट्रंप का कहना है कि वह और मार्क रुटे 'भविष्य के समझौते की रूपरेखा (फ्रेमवर्क)' पर सहमत हुए हैं.

इतना ही नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि अब वह ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण को लेकर यूरोप के सहयोगी देशों पर प्लान किए गए टैरिफ को भी रद्द कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड पर ट्रंप की NATO से डील! अमेरिका के कब्जे में आएगा डेनमार्क का ये हिस्सा? जानें 4 सवाल और जवाब

Featured Video Of The Day
ICC T20 World Cup 2026 | ICC का Bangladesh पर कड़ा रुख,नहीं माना तो स्कॉटलैंड को मिलेगा मौक़ा
Topics mentioned in this article