Viral Video : जंगल में ऐसे नाचा ये भालू का बच्चा कि सोशल मीडिया पर 'लूट ली महफिल'

ये बहुत ही खुश भालू का बच्चा (Bear Cub Dancing) अपने पिछले पैरों पर खड़ा होकर जिस तरह से कूद रहा है वो किसी के दिल को भी भा जाएगा. इस 13 सेकेंड की वायरल क्लिप ( Viral Clip) में इस भालू के बच्चे ने सभी का दिल जीत लिया है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जंगल में मस्ती से नाच रहा भालू का बच्चा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जंगल में नाचते भालू के बच्चे (Bear Cub Dancing) के एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इसे अभी तक लाखों लोगों ने पसंद किया है. यह भालू का बच्चा ऐसे नाच रहा है जैसे कोई ना देख रहा हो.  इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वीडियो मिल जाएंगी जो आपका दिन बना देंगी. लेकिन भालू के बच्चे को जंगल में नाचते हुए आपने शायद ही कभी देखा हो. आपके वीकेंड का मूड सेट करने के लिए एक वीडियो में आप भालू के बच्चे को दीवाना होकर नाचते देख सकते हैं. 

देखें ये वीडियो :- 

ये बहुत ही खुश भालू का बच्चा अपने पिछले पैरों पर खड़ा होकर जिस तरह से कूद रहा है वो किसी के दिल को भी भा जाएगा.  इस 13 सेकेंड की क्लिप में इस भालू के बच्चे ने सभी का दिल जीत लिया है.  यह शॉर्ट क्लिप इंटरनेट पर खूब लोकप्रिय हो रही है. इसे अब तक 2.5 मिलियन लोगों ने देखा है.  

एक यूजर लिखता है, "हे ईश्वर, ये कितना प्यारा है," दूसरे यूजर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, "अभी क्यूट लग रहा है,...लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये फोटोग्राफर को चुनौती दे रहा है."

कई ट्विटर यूजर्स ने भी इसे लेकर अपनी खुद की मीम बना दी है जिसे, " ऐसे नाचो जैसे कोई नहीं देख रहा" टाइटल दिया गया है.  

इंटरनेट पर जानवरों की वीडियो वाकई काफी पसंद की जाती हैं. और कई बार ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं.  
 

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: Underworld को Challenge करते नए Gangsters! | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article