Viral Video: ड्रोन से लैंड हुआ 'मशीन-गन वाला कुत्ता', सीढ़ियों पर चढ़ मिशन किया पूरा

इंटरनेट (Internet) पर चीन (China) में एक ड्रोन (Drone) के मशीन गन (Machine Gun) लगे रोबोट डॉग (Robot Dog) को  उड़ा कर छत पर ले जाने का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो किसी साई-फाई मूवी के सीन (Sci-Fi Movie Scene) से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
यह क्लिप (Clip) दिखाती है कि कैसे आने वाले समय में युद्ध (War) के मैदान की बदलेगी तस्वीर

चीन (China) अपनी सेना में लगातार आधुनिक तकनीक वाले खतरनाक हथियार जोड़ रहा है. चीन ने अब अपने मशीन गन वाले रोबोट डॉग (Robot Dog) को ड्रोन (Drone) से जोड़ दिया है. अब इन रोबो डॉग्स की ड्रोन के ज़रिए तैनाती की जा सकेगी और फिर ये रोबो डॉग्स मशीन गन से अपने मिशन को पूरा कर वापस भी ड्रोन की सवारी कर लौट सकेंगे. इंटरनेट पर चीन में ड्रोन के मशीन गन लगे रोबोट डॉग को  उड़ा कर छत पर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी साई-फाई मूवी के सीन से कम नहीं है. इसमें दिखता है कि उड़ता हुआ ड्रोन एक छत पर रोबोट डॉग की लैंडिंग करवाता है. और फिर यह रोबोट डॉग सीढ़ियों पर चढ़कर एक कमरे में पहुंचता है और अपने मिशन में कामयाब रहता है.  

द ड्राइव के वॉरज़ोन के अनुसार, यह साफ नहीं है कि क्या यह वीडियो चीनी सैन्य अभ्यास के तौर पर रिकॉर्ड किया गया था कि नहीं जिसमें ड्रोन के साथ रोबोडॉग की पेयरिंग दिखाई गई. लेकिन इस जानकारी के बिना भी वीडियो से यह साफ है कि इस क्लिप से यह अंदाजा तो लग ही जाता है कि भविष्य में तकनीक कैसे युद्ध के मैदान में अहम भूमिका निभाएगी.   

Advertisement
Advertisement

यह वीडियो मूल रूप से चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर पोस्ट किया गया था. यूज़र के किसी स्थानीय डिफेंस कंपनी से जुड़े होने संभावना है जो रोबोडॉग बनाते हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking