Viral Video : इस लड़की के भांगड़ा ने अमेरिका में जीता दिल

ओमाला (Omala) के इंस्टाग्राम बायो (Instagram Bio) के अनुसार उन्हें भांगड़ा (Bhangra) अपने आप सीखा है. उनके कई वीडियोज़ पर ऐसे कमेंट आए हैं कि इंस्टाग्राम यूज़र उनके भांगड़ा मूव्स के दीवाने हुए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिका में इंस्टाग्राम पर छा रहा है ओमाला का भांगाड़ा

भांगड़ा (Bhangra) की अपनी मस्ती होती है जिससे कोई नहीं बच सकता.  ऐसा ही ओमाला (Omala) के साथ हुआ. ओमाला अमेरिका (US) की एक डांसर हैं. ओमाला के इंस्टाग्राम (Instagram) की टाइमलाइन उनके डांस वीडियो (Dance Video) के कलेक्शन से भरी हुई है जिसमें वो कई देसी गानों पर भांगड़ा करते दिख रहे हैं. इसमें बॉलीवुड के गानों (Bollywood Songs) के साथ ही पंजाबी गाने (Punjabi Songs) भी हैं. ओमाला के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार उन्हें भांगड़ा अपने आप सीखा है. उनके कई वीडियोज़ पर ऐसे कमेंट आए हैं कि इंस्टाग्राम यूज़र उनके भांगड़ा मूव्स के दीवाने हुए जा रहे हैं.  

इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर उनकी एक सबसे अधिक देखी गई रील में वो चिड़ी बलौरी गाने पर डांस करती दिख रही हैं जिसे एमी विर्क और मन्नत नूर ने गाया है. इसके कैप्शन में उन्होंने कहा है, " आज के लिए कुछ धीमा हो जाए". एक टीशर्ट में लैगिंग साथ पहन कर वो अपने किचन में डांस करती दिखती है. वीडियो में ऐसा लगता है जैसे ओमला अपने डांस की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं. ओमला कुछ लोकप्रिय डांस मूव्स करते नज़र आती हैं.  

ओमला का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन व्यूज़ से अधिक पार कर गया है. इसमें वो सानू ता बुलाउनो वी गया गाने की लिप सिंकिंग करती नज़र आ रही हैं.  इसे निम्रत खरिया ने गाया है. गाने में उन्होंने कुर्ता पजामा और दुपट्टा पहना है. साथ ही भारतीय ज्वैलरी में ओमला अपने फैन्स को क्लिप में इंप्रेस करती नज़र आ रही हैं.   

Advertisement

एक और वीडियो में उन्हें एक्टर सिंगर प्रिंस नरूला के गाने काफला पर डांस करते देखा जा सकता है. उनमें उन्होंने कैप्शन में गाने के लिरिक्स यूज़ करते हुए लिखा है, "काफला नाल चालदा" 
 

Featured Video Of The Day
Supreme Court आवारा कुत्तों के लिए NGO और Dog Lovers से पैसे क्यों मांग रहा है? | Stray Dogs