Viral Video : बंदूकधारी से बिना हथियार भिड़ गया ये "हीरो"...सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ़

इस लड़ाई के दौरान ग्रिफिन की बंदूक से दो और बार फायर किया गया, लेकिन क्लिनिक के बाहर कोई इसकी चपेट में नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया(Social Media) पर इस गार्ड (Guard) को बहादुरी के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं.

अमेरिका (US) में एक निहत्थे सुरक्षा गार्ड की बहादुरी की सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तारीफ हो रही है. इस गार्ड ने बिना किसी हथियार को  AR-15 असॉल्ट राइफल के साथ आए हमलावर से पंगा ले लिया और उसे पकड़वाने में मदद की. रेडइट पर शेयर की गई एक सीसीटीवी फुटेज दिखाती है कि जेरेमी ग्रिफिन नाम का एक व्यक्ति न्यूयॉर्क के बफेलो में एक क्लिनिक में घुसता है, और अपना हथियार लहराता है. लेकिन जल्द ही उसे सिक्योरिटी गार्ड कब्जे में ले लेता है.   

यह घटना इस महीने की शुरुआत में 10 नवंबर को हुई. इस छोटी क्लिप में दिखाया गया है कि एक निहत्था गार्ड, क्लिनिक के एंट्रेंस हॉल में खड़ा है. तभी बंदूकधारी हॉल के सामने पहुंचता है और दीवार में एक गोली मारता है. यह निहत्था सिक्योरिटी गार्ड इस व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लेता है और बाकी अधिकारियों के पहुंचने तक उसे अपने कब्जे में ही रखता है.  

इस वीडियो के आखिर में, दोनों को एक दूसरे से गुत्थमगुत्था हुए देखा जा सकता है, इसके बाद गार्ड ग्रिफिन को खींच कर बाहर ले जाता है. सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, इस लड़ाई के दौरान ग्रिफिन की बंदूक से दो और बार फायर किया गया, लेकिन क्लिनिक के बाहर कोई इसकी चपेट में नहीं आया. यह वीडियो कई बार सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. रेडइट पर इस पोस्ट को एक लाख 43 हजार से अधिक अपवोट मिले हैं और इस पर कई कमेंट आ रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा है- वास्तव में यह लड़ाई देखना अविश्वस्नीय है. मुझे यह देख कर खुशी है कि कोई व्यक्ति इसमें घायल नहीं हुआ. एक अन्य यूज़र ने लिखा है, एक हीरो! असल ज़िंदगी का हीरो, निस्वार्थ, बहादुर हीरो!! 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session से पहले BJP की तैयारी, Delhi CM Rekha Gupta ने बनाई Strategy | AAP | BJP