Video: जब PM मोदी ने आधी रात फोन कर पूछा- "जागे हो?", काबुल से भारतीयों को निकालने का वक़्त विदेश मंत्री ने किया याद

"आधी रात से कुछ ज़्यादा समय हो रहा था, प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया. उनका पहला प्रश्न था," जागे हो?" :- विदेश मंत्री एस जयशंकर

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेशमंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में याद की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से हुई बातचीत

अगस्त 2021 में जब तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्ज़ा किया तो भारत (India) ने तेजी से अपने नागरिकों को वहां से निकाला. भारत ने अफगानिस्तान ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए "ऑपरेशन देवी शक्ति" चलाया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने 15 अगस्त 2021 की रात को तख़्तापलट वाले दिन, आधी रात को भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछने के लिए फोन किया था.  

उन्होंने कहा, "आधी रात से कुछ ज़्यादा समय हो रहा था, प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया. उनका पहला प्रश्न था," जागे हो?". विदेश मंत्री ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री ने मुझसे ऑपरेशन देवी शक्ति की प्रगति के बारे में पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने प्रधानमंत्री को बतया कि मदद काबुल के रास्ते में है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी