VIDEO: अमेरिकी वायुसेना का F-35 विमान हुआ क्रैश, अस्पताल में भर्ती पायलट

वायुसेना अड्डे के आपातकालीन दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. पायलट को बाहर निकाला गया और उसे निरीक्षण के लिए स्थानीय चिकित्सा केंद्र भेज दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायुसेना अड्डे के रनवे के उत्तरी छोर पर F-35 ए लाइटनिंग-2 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लॉस एंजेलिस:

अमेरिका (US) के उटाह राज्य के हिल वायुसेना अड्डे के रनवे के उत्तरी छोर पर एक F-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट को विमान से बाहर निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.  यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी.
एक ट्वीट जारी कर 388वें फाइटर विंग ने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार शाम को हुई जब अज्ञात पायलट नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान पर था. लड़ाकू इकाई अमेरिकी वायु सेना के लिए एफ-35 उड़ाती है और इसका संचालन उटाह राज्य के टेस्ट और प्रशिक्षण रेंज से करती है.

ट्वीट के अनुसार, “बुधवार शाम लगभग 6:15 बजे हिल वायुसेना अड्डे के रनवे के उत्तरी छोर पर एफ-35 ए लाइटनिंग-2 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना अड्डे के आपातकालीन दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. पायलट को बाहर निकाला गया और उसे निरीक्षण के लिए स्थानीय चिकित्सा केंद्र भेज दिया गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. ज्यादा जानकारी प्राप्त होने पर उसे साझा किया जाएगा.”

Featured Video Of The Day
Delhi Firing News: Nangloi और Alipur में फायरिंग की घटनाएं से दिल्ली में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला