VIDEO: बेकाबू हुई चिली के जंगलों में लगी आग, स्थानीय लोगों के जले घर

11 दिसंबर को यह आग लगने की जानकारी मिली थी और कई प्रयासों के बावजूद इसे अब तक नहीं बुझाया जा सका है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आग लगने की जानकारी मिलने के तीन दिन बाद भी आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका है

चिली के मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के जंगल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच लोग जख्मी हो गए, जबकि 46 घर जलकर खाक हो गये. आंतरिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय (ओनेमी) ने ने मंगलवार को बताया कि राजधानी सैंटियागो से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक ग्रामीण कस्बे मेलिपिला कम्यून में आग लगने की जानकारी 11 दिसंबर को मिली थी और इसे बुझाने के प्रयासों के बावजूद भी अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.

आग के कारण करीब 184 लोग बेघर हो गए हैं. चिकित्सा अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जख्मी लोगों में एक 67 वर्षीय महिला भी है, जिसके शरीर का 11 प्रतिशत हिस्सा जल गया है.


 

Featured Video Of The Day
London Protest: लंदन में इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन, सड़क पर क्यों उतरे लाखों लोग | BREAKING NEWS