आग लगने की जानकारी मिलने के तीन दिन बाद भी आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका है
चिली के मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के जंगल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच लोग जख्मी हो गए, जबकि 46 घर जलकर खाक हो गये. आंतरिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय (ओनेमी) ने ने मंगलवार को बताया कि राजधानी सैंटियागो से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक ग्रामीण कस्बे मेलिपिला कम्यून में आग लगने की जानकारी 11 दिसंबर को मिली थी और इसे बुझाने के प्रयासों के बावजूद भी अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.
आग के कारण करीब 184 लोग बेघर हो गए हैं. चिकित्सा अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जख्मी लोगों में एक 67 वर्षीय महिला भी है, जिसके शरीर का 11 प्रतिशत हिस्सा जल गया है.
Featured Video Of The Day
Budget 2025 पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में बनता है हलवा, क्या है बजट का 'मीठा कनेक्शन'?