VIDEO : अमेरिकी Boeing प्लेन के इंजन में लगी आग, आसमान में ही निकलने लगी लपटें

हवाईअड्डे ने रॉयटर्स को बताया कि मियामी-डेड फायर रेस्क्यू ने प्रतिक्रिया दी है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

एटलस एयर बोइंग कार्गो विमान की उड़ान के तुरंत बाद इंजन में खराबी के कारण मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. एटलस एयर ने एक बयान में कहा, "चालक दल ने सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया और सुरक्षित रूप से एमआईए लौट आया." उन्होंने कहा कि वो गुरुवार देर रात हुई घटना का कारण निर्धारित करने के लिए निरीक्षण करेगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर असत्यापित वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के बाएं विंग से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं.

फ्लाइटवेयर डेटा से पता चला कि इसमें शामिल विमान बोइंग 747-8 था. बोइंग 747-8 चार जनरल इलेक्ट्रिक GEnx इंजनों द्वारा संचालित है.

हवाईअड्डे ने रॉयटर्स को बताया कि मियामी-डेड फायर रेस्क्यू ने प्रतिक्रिया दी है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि बोइंग, एफएए और जनरल इलेक्ट्रिक ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.

5 जनवरी को पोर्टलैंड, ओरेगॉन से उड़ान भरने के तुरंत बाद अलास्का एयरलाइंस मैक्स 9 विमान का एक हिस्सा टूट गया था.

Advertisement

इस घटना के बाद अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) 171 विमानों को सुरक्षा जांच के लिए अस्थायी रूप से रोक सकता है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के पुजारी-ग्रंथी दांव पर BJP ने कही ये बड़ी बात