US Elections : अमेरिका में 'सत्ते' से मिलती है सत्ता, जरा 7 वाला कनेक्शन समझिए

USA Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के मतदान हो रहा है. इसी बीच 7 स्विंग स्टेट के पोल आना शुरू हो गए हैं. जानिए ट्रंप और हैरिस में से कौन आगे...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
USA Election Result 2024: अमेरिका में स्विंग स्टे्टस का बहुत महत्व है.

USA Election Result 2024: अमेरिका के चुनाव में एक बात बार-बार सुनने को मिलती है और स्विंग स्टेट. चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी इसी स्विंग स्टेट पर चर्चा चलती रहती है. अब जब अमेरिका के लोग राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं और कल से मतों की गणना शुरू हो जाएगी तो इसके बारे में जान लीजिए. कारण ये है कि अगर स्विंग स्टेट के बारे में नहीं जानेंगे तो फिर अमेरिका के चुनाव को समझना बहुत मुश्किल है. अगर ये समझ गए तो मतगणना के समय ही आने वाले रिजल्ट का मोटा-मोटा अनुमान लगा सकेंगे. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की नजरें भी इन्हीं स्विंग स्टेट पर लगी हैं.

ट्रंप हैरिस में से कोई एक ऐसे बनेगा सुपरपावर अमेरिका का राष्ट्रपति

7 स्विंग स्टेट में पेंसिल्वेनिया भी है. ये अमेरिका का उत्तर प्रदेश है. मतलब भारत का जैसा सबसे ज्यादा सांसद देने वाला राज्य यूपी है, वैसी अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए पेंसिल्वेनिया में जीत बहुत जरूरी है. पेंसिल्वेनिया जिसके पक्ष में वोट करेगा, ज्यादा चांस उसी के राष्ट्रपति बनने के होते हैं. यहां जानिए पोल्स में कौन आगे है.

Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India