महिला ने 108 बार किया बॉयफ्रेंड पर चाकू से हमला पर नहीं हुई जेल, वजह कर देगी हैरान

32 वर्षीय ब्रायन स्पेजचर ने 2018 में नशे की वजह से हुई मनोविकृति के दौरान अपने बॉयफ्रेंड चेड ओमेलिया की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ब्रायन स्पेजचर ने नशे की वजह से हुए साइकोटिक एपिसोड के दौरान लवर की हत्या की.
नई दिल्ली:

अपने बॉयफ्रेंड पर 108 बार चाकू से हमला करने वाली दोषी महिला को कैलिफोर्निया कोर्ट ने जेल की सजा नहीं दी. कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि लड़की ने ''कैनिबीज प्रेरित मनोविकृति'' में अपने बॉयफ्रेंड पर चाकू से हमला किया था और उसका ''खुदपर काबू नहीं था''. 

32 वर्षीय ब्रायन स्पेजचर ने 2018 में नशे की वजह से हुई मनोविकृति के दौरान अपने बॉयफ्रेंड चेड ओमेलिया की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मंगलवार को कोर्ट ने उसे 2 साल के प्रोबेशन और 100 घंटे की सामुदायिक सेवा करने की सजा सुनाई है.

रिपोर्ट के अनुसार, सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश डेविड वर्ली ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ब्रायन स्पेज्चर ने जब नशे में चेड ओमेलिया को चाकू मारा तब उसका अपने आप पर कोई नियंत्रण नहीं था क्योंकि वो ड्रग्स की वजह से मनोविकृति में चली गई थी. 

प्रोसेक्यूटर के मुताबिक, 2018 में 27 मई की रात में लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के फ्लैट में उसके ऊपर चाकू से हमला किया था. प्रोसेक्यूटर ने कहा कि स्पेजचर ने 108 बार ओमेलिया पर चाकू से हमला किया था. इसके बाद उसने खुद को भी कई बार चाकू मारा था. 

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि, "स्पेज्चर को मारिजुआना से प्रतिकूल प्रतिक्रिया हुई थी, जिसे विशेषज्ञ कैनाबिस से हुआ मानसिक विकार भी कहते हैं." "उस मानसिक प्रकरण के दौरान, स्पेजचर ने ओमेलिया पर कई बार चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई."

मामले में आए कोर्ट के फैसले पर मृतक के पिता सीन ओमेलिया ने बयान देते हुए कहा, ''उन्होंने पूरे कैलिफोर्निया में सभी मारिजुआना स्मोक करने वालों को किसी को भी मार देने का लाइसेंस दे दिया है''.

Advertisement

हालांकि, स्पेज्चर के वकील ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ''जज वर्ली ने सही और साहसी काम किया है''.

Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC polls 2026 में Marathi VS Non Marathi पर छिड़ गई तीखी बहस | BMC Elections 2026