Mumbai attack mastermind: अमेरिका (US) ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड (Mumbai attack mastermind) एवं आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी गतिविधियों के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी (Zaki-ur-Rehman Lakhvi) की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए कहा कि आतंकवाद के समर्थन एवं वित्तपोषण के लिए उसकी जिम्मेदारी तय करने में यह ‘महत्वपूर्ण कदम' है.उल्लेखनीय है कि देश में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने गत शनिवार को लखवी को गिरफ्तार किया है.
मसूद अजहर, हाफिज सईद, दाऊद नए आतंकवाद निरोधक कानून के तहत आतंकी घोषित
संयुक्त राष्ट्र (UN) से आतंकवादी घोषित लखवी वर्ष 2015 से ही मुंबई हमले मामले (Mumbai attack case) में जमानत पर था और पंजाब सूबे के आतंकवाद निरोधक विभाग ने उसे आतंकवाद का वित्तपोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने ट्वीट किया, ‘‘ हम पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी सरगना जकी-उर-रहमान की गिरफ्तारी का स्वागत करते हैं क्योंकि उसे आतंकवाद एवं उसके वित्तपोषण में उसकी भूमिका के लिए जिम्मेदारी तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.''
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘ हम उसके अभियोजन और सजा देने की प्रक्रिया पर करीब से नजर रखेंगे और आह्वान करते हैं कि उसे मुंबई हमले में भूमिका के लिए उसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए.''
विवादों के बीच प्रकाशित हुई प्रणब दा की किताब