ट्रंप ने साउथ कोरिया के साथ ट्रेड डील की फाइनल, आयात पर अमेरिका लगाएगा 15% टैरिफ

US- South Korea Trade Deal: अमेरिका- साउथ कोरिया व्यापार समझौते के ऐलान के साथ ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में बताया कि साउथ कोरिया संयुक्त राज्य अमेरिका को निवेश के लिए 350 अरब डॉलर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच एक पूर्ण और समग्र व्यापार समझौता किया गया है.
  • इस समझौते के तहत अमेरिका साउथ कोरिया से होने वाले आयात पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.
  • साउथ कोरिया संयुक्त राज्य अमेरिका को निवेश के रूप में 350 अरब डॉलर देगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को जानकारी दी कि अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच ‘फुल एंड कंप्लीट' व्यापार समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत अमेरिका साउथ कोरिया से होने वाले आयात पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में बताया कि साउथ कोरिया संयुक्त राज्य अमेरिका को निवेश के लिए 350 अरब डॉलर देगा. उन्होंने कहा कि साउथ कोरिया अमेरिका से 100 अरब डॉलर की तरलीकृत प्राकृतिक गैस या अन्य ऊर्जा उत्पाद खरीदेगा.

15 प्रतिशत की यह टैरिफ दर साउथ कोरिया के लिए एक तरह से राहत की खबर है क्योंकि इससे पहले ट्रंप ने उसपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. ट्रंप ने जापान और यूरोपीय संघ के साथ भी 15 प्रतिशत टैरिफ दर पर ही व्यापार समझौता किया है. 

ट्रंप ने कहा कि सियोल द्वारा एक अतिरिक्त "बड़ी राशि" (वह कितना होगा नहीं बताया) का निवेश किया जाएगा. ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उनकी "चुनावी सफलता" के लिए बधाई देते हुए कहा, "इस राशि की घोषणा अगले दो सप्ताह के भीतर की जाएगी जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस आएंगे."

जनवरी में व्हाइट हाउस में दोबारा लौटने के बाद से ट्रंप ने सहयोगी और प्रतिस्पर्धी देशों के खिलाफ अपना टैरिफ वॉर शुरू किया हुआ है. अभी ट्रंप ने व्यापार समझौता के लिए मोहलत देते हुए सबपर पर समान रूप से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटो पर उच्च टैरिफ स्तर के साथ. लेकिन यह डेडलाइन  1 अगस्त को खत्म होने वाली है. जिन देशों के साथ व्यापार समझौता नहीं होगा उनपर उच्च टैरिफ लगाया जाएगा. 

साउथ कोरिया के लिए 15 प्रतिशत टैरिफ के उलट, ट्रंप ने बुधवार को भारत से आयात पर 25 प्रतिशत और ब्राजील से आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया.

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast: 'भगवा आतंकवाद' की साजिश का पर्दाफाश? | Khabron Ki Khabar | NDTV India
Topics mentioned in this article