Read more!

अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में वेनेजुएला के सरकारी विमान को किया सीज, साल भर में दूसरी ऐसी कार्रवाई

डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारियों ने पिछले साल विमान को हिरासत में ले लिया था, जब अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि इसने वेनेजुएला के खिलाफ एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैंटो डोमिंगो:

अमेरिका ने गुरुवार को एक साल से भी कम समय में वेनेजुएला सरकार के दूसरे विमान को जब्त कर लिया. विदेश मंत्री मार्को रुबियो की डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा के दौरान इस विमान को सीज किया गया. रुबियो ने राजधानी सेंटो डोमिंगो में एक सैन्य हवाई पट्टी की यात्रा की, जहां कैमरों के सामने एक डोमिनिकन रिपब्लिक प्रोसिक्‍यूटर और अमेरिकी कानून प्रवर्तन प्रतिनिधि ने वेनेज़ुएला के झंडे वाले डसॉल्ट फाल्कन 200 जेट की जब्‍ती की कार्रवाई की.  

डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारियों ने पिछले साल विमान को हिरासत में ले लिया था, जब अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि इसने वेनेजुएला के खिलाफ एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है. 

रखरखाव के लिए ले गए थे डोमिनिकन रिपब्लिक

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, वेनेजुएला के अधिकारियों ने ग्रीस, तुर्की, रूस, निकारागुआ और क्यूबा के लिए उड़ान भरने के लिए विमान का इस्तेमाल किया और रखरखाव के लिए इसे डोमिनिकन रिपब्लिक ले गए. 

ट्रेजरी विभाग के अनुसार, मादुरो के तेल मंत्री ने 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में ओपेक तेल कार्टेल की बैठक में भाग लेने के लिए भी विमान का इस्तेमाल किया था. 

सितंबर में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में वेनेजुएला सरकार के एक और हवाई जहाज को जब्त करने की घोषणा की, जिसका इस्तेमाल मादुरो को अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर ले जाने के लिए किया गया था. 

Advertisement

वेनेजुएला के खिलाफ डोनाल्‍ड ट्रंप का सख्‍त रुख

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय से वेनेजुएला पर सख्त रुख है और अपने पहले कार्यकाल में मादुरो को हटाने की असफल कोशिश की थी. हालांकि ट्रंप के एक दूत रिचर्ड ग्रेनेल ने पिछले हफ्ते छह अमेरिकी कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मादुरो से मिलने के लिए कराकस की यात्रा की थी. 

Advertisement

वेनेजुएला ने कहा कि बातचीत "परस्पर सम्मान" के साथ हुई, लेकिन रुबियो और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि मादुरो को वेनेजुएला के वैध राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार करने से अमेरिका के इनकार पर कोई पीछे नहीं हटेगा. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: PM Modi की ये बात सुनकर AAP क्यों घबराई | BJP | Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article