अमेरिकी स्कूल में अंधाधुंध गोलियां चलाने वाली का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं : शूटर के बारे में 5 खास बातें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के मुताबिक, ऑड्री हेल का इरादा कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने का था...
नई दिल्ली:

अमेरिकी शहर नैशविल के एक स्कूल में सोमवार को एक पूर्व छात्रा द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में तीन विद्यार्थियों और तीन स्टाफ सदस्यों की मौत हो गई थी.

  1. शहर के पुलिस चीफ ने शूटर की पहचान ऑड्री हेल (Audrey Hale) के तौर पर की है. 28-वर्षीय ऑड्री हेल नैशविल की ही निवासी है, इसी स्कूल की पूर्व छात्रा रही है तथा उसकी पहचान ट्रांसजेंडर के रूप में की गई है.
  2. कॉवेनेंट स्कूल में घुसकर गोलीबारी करने से पहले ऑड्री हेल का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. ख़बरों के मुताबिक, ऑड्री ने नॉसी कॉलेज ऑफ आर्ट से इलस्ट्रेशन एंड ग्राफिक डिज़ाइन में 2022 में स्नातक किया था.
  3. पुलिस के अनुसार, ऑड्री हेल के पास पूरा प्लान था, जिसमें कॉवेनेंट स्कूल (Covenant School) के नक्शे मौजूद थे, जिनमें प्रवेश और बाहर निकलने के रास्ते और CCTV कैमरा यूनिटों की पूरी जानकारी थी.
  4. पुलिस के कहना है, "ऑड्री हेल पुलिस से मुकाबले के लिए तैयार थी..." ऑड्री हेल के पास मौजूद प्लान के मुताबिक कॉवेनेंट स्कूल उन कई स्थानों में से एक था, जहां उसका इरादा अंधाधुंध गोलीबारी करने का था.
  5. ऑड्री हेल कॉवेनेंट स्कूल में कम से कम दो असॉल्ट राइफलें और एक हैंडगन लेकर घुसी थी. ऑड्री ने एक साइड प्रवेश द्वार से स्कूल में प्रवेश किया था, कई गोलियां दागीं और इमारत में आगे की ओर बढ़ने लगी, और फिर पुलिस ने उसे मार गिराया.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Nagpur से Goa को जोड़ने वाले शक्तिपीठ मार्ग का क्यों हो रहा विरोध? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article