अमेरिकी सेना ने ISIS नेता अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी को सीरिया में मार गिराया : राष्‍ट्रपति बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि, इस्लामिक स्टेट के वर्तमान नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को कल रात अमेरिकी सेना ने एक मिशन में मार गिराया

विज्ञापन
Read Time: 1 min
वॉशिंगटन:

अमेरिका के आतंकवाद रोधी स्‍पेशल फोर्सेस ने उत्‍तर पूर्व सीरिया में अपने अभियान के दौरान आईएसआईएस नेता अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी को मार गिराया है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. बाइडेन ने कहा है कि स्‍पेशल फोर्सेस के इस अभियान के बारे में वे गुरुवार को ही बाद में विस्‍तार से जानकारी देंगे. बाइडेन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कल रात मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैन्‍यबलों ने कामयाबी के साथ एक आतंकवाद रोधी अभियान चलाया. हमारे सशस्‍त्र बलों को इस बहादुरी के लिए धन्‍यवाद. हमने ISIS नेता अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी को मार गिराया है.'

व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सभी अमेरिकी सैनिक ऑपरेशन से सुरक्षित लौट आए हैं.
Featured Video Of The Day
All-Party Delegation: विदेश जाने वाले भारतीय डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव