ट्रंप से लेकर पीएम मोदी तक, जानिए दुनिया के इन नेताओं को मिलती है कितनी सैलरी

ट्रंप को सैलरी के तौर पर करीब 569,000 डॉलर सालाना मिलेंगे, इसमें कई तरह के अलाउंस भी शामिल हैं. इसके साथ ही ये भी जान लीजिए कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति का पैकेज इतना है तो दूसरे देशों के प्रमुखों को कितनी तनख्वाह मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किस देश के राष्ट्र्ध्यक्ष की सैलरी पैकेज जानिए.
दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कितनी तनख्वाह मिलने वाली है. ट्रंप एक पावरफुल देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, ऐसे में उनकी सैलरी की चर्चा हर तरफ हो रही है. रिपोर्ट्स से सामने आया है कि ट्रंप को सैलरी के तौर पर करीब 569,000 डॉलर सालाना मिलेंगे, इसमें कई तरह के अलाउंस भी शामिल हैं. इसके साथ ही ये ये जानना भी जरूरी है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति का पैकेज इतना है तो दूसरे देशों के प्रमुखों को कितनी तनख्वाह मिलती है. खास बात ये भी है कि कुछ अन्य देशों की तुलना में ट्रंप को कम सैलरी मिलेगी. यहां कुछ अन्य देशों के प्रमुखों की सैलरी की जानकारी देखिए.

अमेरिका के राष्ट्रपति सालाना 400,000 डॉलर सैलरी पाते हैं. इसके साथ ही अलाउंस अलग से. यह सैलरी साल 2001 में कांग्रेस ने तय की थी. तब से अब तक ये इसमें बदलाव नहीं किया गया है.  हालांकि टअमेरिकी राष्ट्रपति की कमाई सिंगापुर के प्रधानमंत्री की तुलना में बहुत कम है. 

देशों के प्रमुखसालाना सैलरी पैकेज
भारत के प्रधानमंत्री1992000 रुपए
अमेरिका के राष्ट्रपति400 हजार डॉलर
सिंगापुर के प्रधानमंत्री1.6 मिलियन डॉलर के करीब
चीन के राष्ट्रपति22,000 डॉलर 
हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव695000 डॉलर के करीब
कुवैत के राष्ट्राध्यक्ष16.5 करोड़ डॉलर
मोनाको के राष्ट्राध्यक्ष5.2 करोड़ डॉलर

भारत के पीएम को मिलती है कितनी सैलरी?

भारत के प्रधानमंत्री को सैलरी के रूप में हर महीने 1.66 लाख रुपये मिलते हैं. इसके साथ उनको कई तरह का भत्ता भी मिलता है, जिसमें घर, टेलिफोन, आने-जाने का खर्चा भी शामिल है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी जानिए

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के मुआवजे पैकेज में कई भत्ते शामिल होते हैं. उनको कपड़े और अन्य भत्ते के रूप में 50,000 डॉलर, मनोरंजन भत्ते के लिए 19,000 डॉलर, आधिकारिक यात्रा के लिए 100,000 डॉलर नॉन-टैक्सेबल और व्हाइट हाउस की साज-सज्जा के लिए 100,000 डॉलर मिलते हैं. इन सफभी को मिलाकर उनका सालाना पैकेज करीब 569,000 डॉलर बनता है.

वैश्विक नेताओं की अगर सैलरी की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति की तनख्वाह औसत है. जबकि सिंगापुर के प्रधानमंत्री इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उनको सबसे ज्यादा सैलरी वह सिंगापुर की प्रति व्यक्ति जीडीपी का 1,320% कमाते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के Chamoli में बादल फटने से भारी तबाही | Khabron Ki Khabar