मस्‍क अगर भारत में फैक्‍ट्री लगाते हैं, तो ये अमेरिका के लिए नाइंसाफी होगी: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस दौरान ट्रंप ने कहा कि दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है और वे ऐसा टैरिफ के जरिए करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं. हाल के उनके कुछ बयान भारत को परेशान करने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति अब टेस्ला की भारत में एंट्री से परेशान हैं. उन्होंने कहा है कि अगर एलन मस्क भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो यह अमेरिका के साथ नाइंसाफी होगी. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी सरकार के कार्यदक्षता विभाग (डीओजीई) द्वारा "भारत में मतदान" के लिए दिए जाने वाले  21 मिलियन डॉलर का फंड को रद्द कर दिया गया था. इस मुद्दे पर भी ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने कहा कि भारत के पास पहले से ही बहुत पैसा है और वह दुनिया के सबसे ज्यादा कर वसूलने वाले देशों में से एक है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को भारत के साथ व्यापार करने में मुश्किल होती है क्योंकि वहां के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. 

अमेरिका ने लगायी है जवाबी शुल्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन सहित अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो अमेरिका से भेजे जाने वाले सामानों पर उच्च आयात शुल्क लगाते हैं.  उन्होंने पहले ही इस्पात और एल्यूमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो 12 मार्च से लागू होगा. नई शुल्क नीति की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि शुल्क के मामले में भारत ‘सबसे ऊपर है.'चूंकि ये सभी देश वैश्विक व्यापार निकाय विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य हैं, इसलिए अमेरिका के फैसले डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों को चुनौती दे सकते हैं. 

जवाबी शुल्क पर बोले ट्रंप - कोई भी मुझसे बहस नहीं कर सकता
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्पष्ट कर दिया है कि भारत को वाशिंगटन के जवाबी शुल्कों से छूट नहीं दी जाएगी.  उन्होंने कहा, ‘‘शुल्क के मुद्दे पर कोई भी मुझसे बहस नहीं कर सकता.'' ट्रंप ने हाल ही में ‘फॉक्स न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार के दौरान ये टिप्पणियां कीं. फॉक्स न्यूज ने राष्ट्रपति ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के साथ किया गया एक संयुक्त टेलीविजन साक्षात्कार मंगलवार रात को प्रसारित किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

जेलेंस्की पर भड़के ट्रंप, बताया तानाशाह... सऊदी वाली मीटिंग से पुतिन खुश, जानिए कैसे बदला माहौल 

Featured Video Of The Day
Mumbai Marine Lines Fire: 6 मंजिला इमारत में आग से अफरातफरी | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article