जब न्यूक्लियर बम गिरेगा तब… अमेरिका ने ‘तबाही के दिन’ के लिए बनाया है यह प्लान

Israel- Iran War: इजरायल ईरान युद्ध के बीच अमेरिका के "डूम्सडे प्लेन" ने भरी उड़ान, जानिए क्यों है यह प्लेन खास.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इजरायल ईरान युद्ध के बीच अमेरिका के "डूम्सडे प्लेन" ने भरी उड़ान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमले पर विचार कर रहे हैं.
  • E-4B नाइटवॉच विमान युद्ध के समय में सरकार को संचालित रखने के लिए डिजाइन किया गया है.
  • इस प्लेन को 'डूम्सडे प्लेन' के नाम से भी जाना जाता है, जो प्रलय के दिन का प्रतीक है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका हमला करेगा या नहीं, अगर करेगा भी तो कब करेगा. ईरान-इजरायल युद्ध के बीच जब यह सब हो रहा है, उसके बीच अमेरिका के "तबाही के दिन के विमानों" में से एक ने मंगलवार की रात को वाशिंगटन में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज के लिए उड़ान भरी.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इस प्लेन का नाम E-4B नाइटवॉच है जो रक्षा सचिव और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और परमाणु युद्ध के समय सरकार को चालू रखने के लिए डिजाइन किया गया एक प्लेन है. मंगलवार को इसे फ्लाइट ट्रैकर्स द्वारा देखा गया था. प्लेन मंगलवार शाम लुइसियाना के बॉसियर शहर से रवाना हुआ और एक लंबे, घुमावदार रास्ते के बाद लगभग 4 घंटे बाद मैरीलैंड में उतरा.

‘तबाही के दिन' के लिए अमेरिका का क्या है प्लान?

इस प्लेन का दूसरा नाम है "डूम्सडे प्लेन". डूम्सडे यानी वह काल्पनिक दिन जिस दिन माना जाता है कि भयानक प्रलय आएगा. यह प्लेन अमेरिकी वायु सेना द्वारा संचालित एक बहुत ही खास प्लेन है और यह नेशनल एयरबोर्न ऑपरेशंस सेंटर के रूप में काम करता है. अमेरिका के पास ऐसे चार E-4B हैं जो आपात स्थिति के मामले में निरंतर महत्वपूर्ण कमांड, नियंत्रण और संचार सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति, रक्षा सचिव और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्षों के लिए एक एयरबोर्न कमांड सेंटर के रूप में काम करते हैं. 

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हर E-4B नाइटवॉच में अधिकतम 112 लोगों का दल हो सकता है और इसकी रेंज 7,000 मील से अधिक है. ये प्लेन परमाणु विस्फोटों, साइबर हमलों और विद्युत चुम्बकीय प्रभावों को झेलने में सक्षम हैं और जवाबी मिसाइल दागने में सक्षम हैं.

इसके अलावा, इस प्लेन में थर्मल और परमाणु शिल्ड लगे हैं और यह दुनिया में कहीं भी किसी के साथ संचार (कम्युनिकेशन) कर सकता है. वहज है कि इसके रे डोम में 67 सैटेलाइट डिश और एंटेना मौजूद हैं. सबसे खास बात यह है कि यह प्लेन पूरे एक सप्ताह तक उड़ान भर सकता है और यह हवा में भी जेट फ्यूल भर सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या यह ईरान में ‘क्रांति' का सही वक्त है? जंग के बीच खामेनेई विरोधियों के मन में क्या चल रहा

Featured Video Of The Day
Pune Violence: हिंदू-मुस्लिम एक हुए, मिलकर तोड़ा आरोपी का घर | Khabron Ki Khabar | NDTV India
Topics mentioned in this article