सिर्फ 170 रुपये के लिए पिज़्जा डिलीवरी गर्ल ने प्रेग्‍नेंट लेडी को मारे 14 चाकू

पिज्‍जा डिलीवरी ब्‍वॉय अल्वेलो ने बर्थडे मना रही फैमिली को पिज्जा डिलीवर किया, जिसकी कीमत 33 डॉलर (करीब 2800 रुपये) थी, लेकिन महिला ने पिज्‍जा डिलीवरी ब्‍वॉय को 2 डॉलर की टिप नहीं दी, जिससे वह नाराज हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिज्जा डिलीवरी गर्ल, जिसने किया 14 बार चाकू से वार
फ्लोरिडा:

क्‍या कोई इतना निर्दयी भी हो सकता है कि सिर्फ 170 रुपये के लिए किसी प्रेग्‍नेंट महिला पर कई बार चाकू से वार कर दे? अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, फ्लोरिडा के एक पिज्जा डिलीवरी गर्ल ने कथित तौर पर 2 डॉलर (लगभग 170 रुपये) की टिप न मिलने से नाराज होने के बाद गर्भवती महिला पर 14 बार चाकू से हमला किया. आरोपी पिज्‍जा डिलीवरी गर्ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीडि़त महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.  

फ्लोरिडा में यह घटना कुछ दिन पहले एक मोटल में घटी, जब 22 वर्षीय ब्रायना अल्वेलो ने जन्मदिन मना रहे एक परिवार को एक ऑर्डर दिया. ओस्सिओला काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से बताया गया कि अल्वेलो एक साथी के साथ मोटल में लौटा और हमले को अंजाम दिया.  शेरिफ ऑफिस ने बताया, 'अल्वेलो पिज्‍जा डिलीवर करने के बाद एक अज्ञात पुरुष के साथ पीड़ित के मोटल के कमरे में लौटा, जो हथियार से लैस था. ये दोनों कमरे में जबरन घुस गए. अल्वेलो ने कमरे में घुसते ही चाकू से पीड़ितों में से एक पर हमला करना शुरू कर दिया. पीड़ित को कई बार चाकू मारा गया, और कमरे के भीतर से सामान लेकर भाग गए.' 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अल्वेलो ने बर्थडे मना रही फैमिली को पिज्जा डिलीवर किया, जिसकी कीमत 33 डॉलर (करीब 2800 रुपये) थी. लेकिन परिवार के पास खुले रुपये नहीं थे, उनके पास 50 डॉलर का नोट (करीब 43 हजार रुपये) था. बाद में परिवार ने बहुत ढूंढने पर पैसे लौटाए और केवल 2 डॉलर (170 रुपये) टिप में दिए. इससे डिलीवरी ब्वॉय बेहद नाराज हो गया. पिज्‍जा डिलीवर करने के 90 मिनट बाद लाल टोयोटा में एक नकाबपोश साथी के साथ मौके पर पहुंचा. बंदूक से लैस युवक पीड़िता के कमरे में जबरन घुस गए और परिवार पर हमला करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि जैसे ही घुसपैठिए अंदर आए, महिला ने अपने बच्चे को बचाने का प्रयास किया. पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करते समय पीड़िता की पीठ में चोट लगी थी और जब उसने मदद के लिए फोन करने का प्रयास किया तो उसका फोन तोड़ दिया गया. इसके बाद अल्वेलो ने महिला पर 14 बार चाकू से वार किया, जबकि उसका साथी बंदूक से लैस होकर उन्हें यहां से भाग जाने की धमकी देता रहा. पुलिस के पहुंचते ही हमलावर मौके से भाग गए और पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई. इलाज के दौरान पीड़िता को पता चला कि वह गर्भवती है.

Advertisement

अगले दिन, अधिकारियों ने अल्वेलो को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका साथी अभी भी फरार है. एल्वेलो पर हत्या के प्रयास, बंदूक से घर पर हमला, हमला और अपहरण का आरोप है. उसे ओस्सिओला काउंटी जेल में रखा जा रहा है. अल्वेलो 'मार्को पिज्‍जा' में काम करता था... कंपनी ने एक बयान जारी कर इस घटना पर दुख और खेद व्यक्त किया. उन्‍होंने कहा, 'हम इस घटना से बहुत दुखी हैं. कंपनी ने पुलिस अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का वादा किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Dies: कैसे विनम्र स्वभाव के मनमोहन सिंह ने उसूलों के लिए सरकार को दांव पर लगा दिया था