अमेरिका के नैशविले शहर के एक स्कूल में सोमवार को पूर्व ट्रांसजेंडर छात्र की गोलीबारी में 3 बच्चों और 3 स्टाफ की मौत हो गई. अब नैशविले पुलिस ने इस घटना का एक वीडियो फुटेज जारी किया है. इसमें हमलावर ऑड्रे हेल को कॉन्वेंट स्कूल के सामने के दरवाजे से फायरिंग करते हुए अंदर दाखिल होते हुए देखा जा सकता है. फायरिंग से कांच का दरवाजा चकनाचूर हो गया. सोमवार के इस वीडियो में हमलावर को असॉल्ट राइफलों और एक हैंडगन के साथ घूमते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को मेट्रो नैशविले पुलिस विभाग ने जारी किया है. 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, हेल को आराम से स्कूल बिल्डिंग में घूमते हुए देखा जा सकता है. यहां छठी क्लास तक के 200 छात्र मौजूद थे.
वीडियो में हमलावर को रेड कैप, आर्मी वाली पैंट और डार्क कलर की टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. फुटेज को देखकर ऐसा लगता है कि वह संभावित पीड़ितों की तलाश कर रही थी. नैशविले पुलिस ने इस वीडियो में कैप्शन दिया- "एक्टिव शूटर ऑड्रे एलिजाबेथ हेल आज सुबह अपनी होंडा फिट में कॉन्वेंट चर्च/स्कूल गई. उसने गोली चलाई. उसके पास 2 असॉल्ट-टाइप राइफल और एक 9-MM की पिस्तौल थी."
तीनों मृतक बच्चे 9 साल के थे. उनमें से एक स्कूल के चर्च के पादरी चैड स्क्रग्स की बच्ची हैली स्क्रग्स थी. दो अन्य बच्चों की पहचान एवलिन डिकॉस और विलियन किन्नी के तौर पर हुई है. मरने वाले तीन सीनियर लोगों में एक सब्स्टीट्यूट टीचर सिंथिया पीक (61), स्कूल कस्टोडियल माइक हिल (61) और कोवेनेंट हेड कैथरीन कूंस (60) शामिल हैं.
हमले की वजह के सवाल पर नैशविले पुलिस के प्रवक्ता डॉन अरोन ने कहा- ऑड्री इस बात से नाराज थी कि उसे जबरदस्ती एक क्रिश्चियन स्कूल भेज दिया गया था.
पुलिस ने बताया कि ऑड्रे हेल ट्रांसजेंडर थी. वह महिला के तौर पर पैदा हुई, लेकिन उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह खुद को पुरुष के तौर पर आइडेंटिफाई करती थी और पुरुष की तरह रह रही थी.
पुलिस को उसके पास से दो दस्तावेज मिले हैं, उनके मुताबिक, उसे जबरदस्ती इस क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ने भेजा गया था. इस बात को लेकर वह गुस्से में थी. इस गुस्से में उसने स्कूल में फायरिंग की.
ये भी पढ़ें:-
अमेरिका के एक स्कूल में शूट आउट, 3 बच्चों समेत अब तक 6 की मौत, महिला हमलावर ढेर