“मैंने नींद में जुड़वा बहन की चाकू मार हत्या की, खुद पुलिस बुलाई, CPR दी” अमेरिका में भाई को 15 साल की जेल

अमेरिका के ह्यूस्टन में 17 साल का भाई अपनी जुड़वा बहन को चाकू गोंदकर मार देता है. लेकिन हमले के बाद खुद 911 पर पुलिस को कॉल करके कहता है कि जब चाकू चल रहे थे तब वो नींद में था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिका के ह्यूस्टन में 17 साल का भाई अपनी जुड़वा बहन को चाकू गोंदकर मार देता है. लेकिन हमले के बाद खुद 911 पर पुलिस को कॉल करके कहता है कि जब चाकू चला रहा था, तब वो नींद में था, उसे होश नहीं था, वो सपने देख रहा था. उसने कहा कि वह अपनी बहन के कमरे में नींद से जागा और उसने देखा कि बहन की गर्दन में चाकू धंसा है. अब कोर्ट ने उस भाई को 4 साल बाद हत्या का दोषी पाया है और उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई है.

क्या है पूरा मामला?

Fox26 Houston की रिपोर्ट के अनुसार बेंजामिन इलियट ने लगभग 4 साल पहले अपनी बहन की हत्या कर दी थी जब वे दोनों 17 वर्ष के थे. बेंजामिन इलियट की तरफ से केस लड़ रही लीगल टीम ने कोर्ट में दावा किया कि सितंबर 2021 में जब उसने अपनी बहन पर चाकू मारा तो वह नींद में था और स्लीपवॉक कर रहा था. उसकी बहन मेघन इलियट सो रही थी और भाई ने अपने पिता के चाकू को उसकी गर्दन में घोंप दिया.

कोर्ट में जो डॉक्यूमेंट पेश किए गए हैं, उनसे पता चला कि अपनी गिरफ्तारी के बाद, इलियट ने कहा कि जैसे ही उसे एहसास हुआ कि वह सपने में नहीं है, उसने चाकू हटा दिया और खून रोकने की कोशिश करने लगा. फिर उसने खुद 911 पर कॉल किया और कॉल पर ऑपरेटर ने उसे अपनी बहन को सीपीआर देने को कहा.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि इलियट अपनी बहन को सीपीआर दे रहा था. लेकिन जांच के बाद मेघन को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया. Fox26 Houston की रिपोर्ट के अनुसार, मेघन को चाकू से कई घाव लगे थे.

Advertisement

KHOU 11 की रिपोर्ट अनुसार, इलियट ने घटनास्थल पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी से कहा कि वह इज्जत के लायक नहीं है क्योंकि उसने अपनी बहन को मार डाला. कोर्ट में मेंबर के सामने एक वीडियो चलाया गया था जिसमें इलियट बताता दिख रहा है कि चाकू घोंपने के तुरंत बाद उसने क्या किया: "मैं घबरा गया. मैंने चाकू नीचे रख दिया और ब्लीडिंग को रोकने की कोशिश करने के लिए गर्दन पर एक तकिया रख दिया. फिर, आप जानते हैं, मैंने फोन से 911 पर कॉल किया."

Advertisement

बचाव पक्ष ने कोर्ट में एक नींद विशेषज्ञ (स्लीप एक्सपर्ट) को भी बुलाया, जिसने पैरासोमनिया (नींद में असमान्य चीज करना) एपिसोड के दौरान हुए अपराधों से जुड़े पिछले मामलों के बारे में बात की, जिसमें एक शेफ भी शामिल था जो अपनी नींद में खाना बना सकता था. डॉक्टर ने कहा कि जब आप नींद में चल रहे होते हैं तो आप सचेत रूप से जागरूक नहीं होते हैं, लेकिन कुछ हिस्से याद रह सकते हैं.

Advertisement

KHOU 11 की रिपोर्ट अनुसार बचाव पक्ष ने जज से उसकी सजा में नरमी बरतने को कहा. उन्होंने 5 साल की जेल मांगी. जज ने कहा कि जूरी ने भी उनसे सजा में नरमी बरतने को भी कहा था. वहीं अभियोजन पक्ष ने बेंजामिन इलियट के लिए कम से कम 40 साल की जेल मांगी थी. आखिर में जज ने 15 साल जेल की सजा सुनाई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BSP का सफर, Mayawati से Akash Anand तक क्यों डगमगा रही है बहुजन समाज पार्टी? | Akash Anand News | UP
Topics mentioned in this article