कोविड-19 से लड़ाई में भारत की मदद करने पर अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन का किया समर्थन

संकट के वक्त भारत का साथ देते हुए अमेरिकी सांसदों ने कोविड-19 से जूझ रहे लोगों की जान बचाने के वास्ते हर संभव मदद करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन की तारीफ की तथा उनसे और अधिक प्रयास करने का अनुरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमेरिकी सांसदों ने कोविड-19 से लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए बाइडेन का किया समर्थन.
नई दिल्ली:

संकट के वक्त भारत का साथ देते हुए अमेरिकी सांसदों ने कोविड-19 से जूझ रहे लोगों की जान बचाने के वास्ते हरसंभव मदद करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन की तारीफ की तथा उनसे और अधिक प्रयास करने का अनुरोध किया. सांसद एवं सदन की विदेश मामले की समिति के वरिष्ठ सदस्य ब्रैड शर्मन ने मंगलवार को कहा, ‘‘अमेरिका का हमारे सहयोगी भारत की मदद करने का नैतिक दायित्व है, जो कोविड-19 की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाना चाहिए कि भारतीय लोगों को सभी सहायता मिले, जिनकी उन्हें इस संकट के दौरान आवश्यकता है.''

कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बॉड्रियॉक्स ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं भारत और पड़ोसी देशों के लोगों के साथ हैं, क्योंकि वे कोविड-19 से कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं. मुझे खुशी है कि व्हाइट हाउस ये जीवनरक्षक टीके उपलब्ध करा रहा है, लेकिन हमें आने वाले दिनों में मजबूत, समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत पड़ेगी.''

कांग्रेस सांसद माइकल वाल्ट्ज प्रेस ने कहा कि चीन के साथ अमेरिका की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत अहम सहयोगी है.

 उन्होंने कहा, ‘‘उसकी ताकत एशिया तथा अमेरिका में स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. हमें कोविड-19 के नए मामलों से निपटने के लिए उनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए.''

एक अन्य सांसद बिल फोस्टर ने कहा कि चूंकि अमेरिका इस महामारी से निपटने में निरंतर प्रगति कर रहा है, तो भारत में गंभीर स्थिति को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. कई अन्य अमेरिकी सांसद भी भारत के समर्थन में आए हैं.

Advertisement

सीनेटर रॉबर्ट मेनेंदेज ने कहा, ‘‘समान तरीके से टीकों की आपूर्ति करने से न केवल आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी बल्कि यह नैतिक अनिवार्यता है. नवोन्मेष का गढ़ और वंचित वर्ग के लोगों का चैम्पियन होने के नाते अमेरिका को देश तथा विदेश में हर किसी को टीका लगाने के प्रयासों का नेतृत्व करना चाहिए.''

Advertisement

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि वह खुश हैं कि अमेरिका, भारत और अन्य देशों को एस्ट्राजेनेका की आपूर्ति करेगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article