भारत पाकिस्तान के खिलाफ कब कर सकता है सैन्य कार्रवाई? चीन के साथ कैसे होंगे संंबंध?,अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में इस बात की संभावना अधिक है कि भारत (India) , पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से किसी भी उकसावे के प्रति सैन्य कार्रवाई कर सकता है. वहीं भारत और चीन (India China) के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भी संवेदनशील क्षेत्र में अभी करीब 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं. :- अमेरिकी रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत पाकिस्तान के खिलाफ कब कर सकता है सैन्य कार्रवाई? चीन के साथ कैसे होंगे संंबंध?,अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने बताया
PM Modi के राज में India-Pakistan, India-China संबंधों पर आई US Report

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में इस बात की संभावना अधिक है कि भारत (India) , पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से किसी भी उकसावे के प्रति सैन्य कार्रवाई (Military Action) कर सकता है. ‘यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी' (United States Intelligence Community) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद भी चिंता का विषय बना है.  रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ पाकिस्तान का भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों का सहयोग करने का एक लंबा इतिहास रहा है.''

वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत (India) और चीन (China) के संबंधों में भी जल्द सुधार आने की संभावना नहीं है. ‘यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी' ने सांसदों से कहा है कि 2020 में ‘‘हिंसक झड़प'' के मद्देनजर भारत-चीन संबंध ‘‘तनावपूर्ण'' रहेंगे. साथ ही इस रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह के संभावित संकट पर भी चिंता व्यक्त की है.

‘यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी' ने कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष खतरों के संबंध में अपना वार्षिक आकलन पेश करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत और चीन दोनों के विवादित सीमा पर सैन्य मौजूदगी बढ़ाने से दोनों परमाणु शक्तियों के बीच सशस्त्र टकराव का खतरा बढ़ता है, जो संभवत: अमेरिकी नागरिकों एवं हितों के लिए सीधे तौर पर खतरनाक हो सकता है. उसने इस संबंध में अमेरिका से हस्तक्षेप का आह्वान भी किया.

Advertisement

उसने कहा, ‘‘ भारत और चीन के बीच संबंध 2020 में हिंसक संघर्ष के मद्देनजर तनावपूर्ण बने रहेंगे.''

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले गतिरोध से पता चलता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निरंतर टकराव में तेजी आने की आशंका है.

Advertisement

भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति और सौहार्द द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। पैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद पांच मई 2020 को भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध शुरू हुआ था. दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे वहां हजारों सैनिकों और भारी हथियारों के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ाई है.

Advertisement

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख विवाद को सुलझाने के लिए अब तक 15 दौर की सैन्य वार्ता की है. वार्ता के परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर तथा दक्षिण छोर से और गोगरा क्षेत्र में पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी की. दोनों देशों के एलएसी पर संवेदनशील क्षेत्र में अभी करीब 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले का सच, Terrorists Module Active | Jammu Kashmir | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article