डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. अमेरिका में मंगलवार (5 नवंबर) को हुए राष्ट्रपति के चुनाव (US Elections 2024) के लिए वोटिंग हुई थी. अमेरिका की 538 सीटों में से डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने अब तक 280 सीटें जीत ली हैं. ये बहुमत (270 सीटों) के आंकड़ों से काफी ज्यादा है. वहीं, कमला हैरिस (Kamala Harris) की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है. पेंसिलवेनिया समेत सभी 7 स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप ने जीत हासिल की है.
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि, वो 2020 का चुनाव जो बाइडेन से हार गए थे. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के गैप के बाद ही दोबारा सत्ता हासिल कर ली है. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. ट्रंप ने कहा कि यह पल देश को ‘उबरने' में मदद करेगा.
पैदा हुआ है नया स्टार... ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में जिगरी यार मस्क पर खूब लुटाया प्यार
इस दौरान ट्रंप की 2016 में दी गई विक्ट्री स्पीच भी शेयर की जा रही है. आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 का चुनाव जीतने के बाद क्या-क्या कहा और 2016 की विक्ट्री स्पीच में उन्होंने कौन सी चीजों को हाइलाइट किया था:-
1. ग्रेट अमेरिका बनाने का वादा
US इलेक्शन 2024 में जीत हासिल करने के बाद अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- "एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा. भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी. हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था. मैं देश की सभी समस्याओं को दूर करूंगा." ट्रंप पर इसी साल 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में जानलेवा हमला हुआ था. एक रैली के दौरान उनको टारगेट करते हुए फायरिंग हुई थी. हालांकि, ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बच गए थे. एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी.
US इलेक्शन 2016 में ट्रंप ने ग्रेट अमेरिका बनाने के लिए 'अमेरिका फर्स्ट' की बात कही थी. उन्होंने कहा था, "अब समय आ गया है कि अमेरिका अपने लिए सोचे. समय आ गया है कि अमेरिका विभाजन के घावों पर मरहम लगाए. इसके लिए हमें एकजुट होना होगा. पूरे देश के सभी रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और निर्दलीयों से मैं कहता हूं कि अब समय आ गया है कि हम एक एकजुट होकर अमेरिका के लिए सोचें."
2016 की विक्री स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, "मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा. मैं आपके मार्गदर्शन और आपकी मदद के लिए आपके पास पहुंच रहा हूं, ताकि हम एक साथ काम कर सकें और अपने महान देश को एकजुट कर सकें."
कमला हैरिस का हमला डोनाल्ड ट्रंप ने कैसे कर दिया फेल, जीत की 6 बड़ी वजह जानिए
2. अमेरिकी लोगों के भविष्य के लिए लड़ूंगा
ट्रंप ने कहा, "अलास्का, नेवादा और एरिजोना में जीत हासिल करना मेरे लिए बड़ी बात है. यह अविश्वसनीय है. मैं अमेरिकी लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा. मेरे और देश के लिए अगले 4 साल अहम हैं. यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है. मैं हर अमेरिकी के लिए लड़ूंगा. हर दिन मैं आपके बेहतर भविष्य के लिए अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा." उन्होंने कहा, "मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते. क्योंकि ऐसे अमेरिका के लिए हमारे बच्चे और आप हकदार हैं."
2016 में अपनी विक्ट्री स्पीच में भी ट्रंप ने अमेरिकावासियों के सपनों को साकार करने का वादा किया था. उन्होंने कहा, "साथ मिलकर हमें अमेरिका को दोबारा से बनाना होगा. अमेरिका और अमेरिकावासियों के सपनों को साकार करना होगा. मैंने अपनी पूरी जिंदगी बिजनेस करने में बीता दी है. अब मैं अपना पूरा समय देश की बेहतरी में लगाना चाहता हूं. अब से हर अमेरिकी को अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने का मौका मिलेगा."
तस्वीरें 4, जिगरी यार... देखिए PM मोदी ने कैसे दी ट्रंप को जीत की बधाई
3. ये अमेरिका का स्वर्ण काल
ट्रंप ने कहा, "हमने सीनेट पर भी कंट्रोल हासिल कर लिया है. ये एक रिकॉर्ड है. जाहिर तौर पर हमें आने वाले दिनों में बहुत अच्छे सीनेटर मिलने जा रहे हैं. ये एक ऐसी जीत है, जिसे अमेरिका ने कभी नहीं देखा. हम हर मुश्किलों को पार करेंगे. आज से अमेरिका का स्वर्ण काल शुरू हो गया है."
2016 में दी गई अपनी विक्ट्री स्पीच में ट्रंप ने अमेरिका को मजबूत करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हमें अपने आंतरिक शहरों को फिक्स करने की जरूरत है. इसके लिए हमें हाइवे, ब्रिज, टनल, एयरपोर्ट, स्कूल, हॉस्पिटल वगैरह को दुरुस्त करना होगा. हमें अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा. तभी नए अमेरिका की शुरुआत हो सकेगी.
ट्रंप ने कहा था, "कोई सपना इतना बड़ा नहीं होता, जिसे साकार न किया जा सके. कोई चुनौती इतनी मुश्किल नहीं होती, जिसे हासिल न किया जा सके. अमेरिका अपने हर सपने को पूरा करेगा. अमेरिका को बेस्ट ने नीचे कुछ नहीं चाहिए. हमें हमारे देश की किस्मत को बदलना होगा. हमें बड़े सपने देखने होंगे. उसे पूरा करने के लिए बड़ी हिम्मत भी दिखानी होगी. अब से हर स्थिति में हम अमेरिका के हितों को सबसे आगे रखेंगे."
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए कितनी बड़ी गुड न्यूज है, जरा समझिए
4. बॉर्डर करेंगे सील
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में एक बार फिर से बॉर्डर सील करने की बात दोहराई. उन्होंने कहा, "हम अमेरिका को राहत पहुंचाने जा रहे हैं. मौजूदा समय में इसकी वाकई सबसे ज्यादा जरूरत है." इलिगल इमीग्रेशन को लेकर ट्रंप ने कहा, "हमें लोगों को आने देना है, लेकिन वो अमेरिका में लीगल रास्ते से आएं. हमें अमेरिका की सुरक्षा के लिए बॉर्डर की स्थिति को मजबूत करना है. हम बॉर्डर सील करेंगे. अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वालों की एंट्री बंद होनी चाहिए."
2016 की स्पीच में ट्रंप ने बॉर्डर बंद करने की बात तो कही थी. लेकिन इसे इकोनॉमी से जोड़ा था. ट्रंप ने कहा था कि हमें नेशनल ग्रोथ को आगे बढ़ाना होगा. इसके लिए हमारे पास बहुत उम्दा इकोनॉमिक प्लान है. हम अपने इकोनॉमिक ग्रोथ को डबल करेंगे और दुनिया की सबसे मजबूत इकोनॉमी बनेंगे. इसके लिए इलिगल इमीग्रेशन को रोकना होगा.
5. हमें जंग को रोकना है
ट्रंप ने अरब अमेरिकी और मुस्लिम वोटर्स से किया वादा दोहराया. उन्होंने कहा कि वह युद्ध रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने ISIS को हराया और कहीं भी कोई युद्ध नहीं होने दी. ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिकी सेना को मजबूत करेंगे.
2016 की स्पीच में ट्रंप ने सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, "दुनिया के देशों से मैं कहना चाहता हूं कि अमेरिका के हितों को सबसे ऊपर रखने के दौरान भी हम सबके साथ निष्पक्षता से डील करेंगे. हम साझा आधार तलाशेंगे. साझेदारी करेंगे. शत्रुता या संघर्ष की इसमें जगह नहीं होगी."
डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं, एलन मस्क की भी बड़ी जीत है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे