"अब मैं आपको उप-राष्ट्रपति कह सकता हूं",JD वेंस को देखकर बोले डोनाल्ड ट्रंप 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेंस एक जुझारू शख्स हैं. उन्होंने इस चुनाव में शानदार काम किया है. मैं उन्हें एक बार फिर से बधाई देता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ट्रंप ने वेंस का किया शुक्रिया

नई दिल्ली:

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में खुदकी जीत की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि अमेरिका की जनता ने जो परिणाम दिए हैं वो ऐतिहासिक हैं. अपने संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने खास तौर पर अपने उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार JD वेंस का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि अब तो मैं आपको उप-राष्ट्रपति बुला सकता हूं. डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को सुनकर JD वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस हंसने लगे. बाद में उन्होंने वेंस से हाथ मिलाया और उन्हें इस जीत की बधाई भी दी. 

"ये जीत ऐतिहासिक है"

फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हमें एक अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है.मैं बधाई देने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता हूं - अब मैं निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को बधाई दे सकता हूं. आपको बता दें कि उषा वेंस का पैतृक घर भारत के आंध्र प्रदेश में है. ट्रंप ने वेंस की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक जुझारू शख्स हैं. 

"हम आगे भी इतिहास भी रखेंगे"

ट्रंप ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमने आज रात एक कारण से इतिहास रचा है,और इसका कारण सिर्फ यह होगा कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. यह एक राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. ट्रंप ने कहा कि हम अब आगे भी इतिहास रचने वाले हैं. 

Topics mentioned in this article