कोरोना से जंग के बीच US ने H-1B, L-1 वीज़ा के लिए नियमों में दी ढील, अब नहीं होगा पर्सनल इंटरव्यू

पहले लोगों को वीजा के लिए पर्सनल इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ता था. लेकिन अब H-1B, L-1 और O-1 वीजा के लिए आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार करने की आवश्यकता नहीं होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
H-1B, L-1 वीजा के लिए पर्सनल इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा
वाशिंगटन:

कोरोना की बढ़ती चिंताओं के बीच अमेरिका ने गुरुवार को वर्किंग वीजा के लिए नियमों में कुछ ढील दी है. अब वीजा कैटेगरी H-1B, L-1 and O-1 के लिए पर्सनल इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा. वहां के स्टेट डिर्पाटमेंट ( State Department)  ने साल 2022 में वीजा जारी करने में आसानी को लेकर यह निर्णय लिया है. क्योंकि कोरोना का प्रसार अब भी देश में तेजी से हो रहा है. साल 2022 भी इससे अछूता नहीं रहने वाला है. 

पहले लोगों को वीजा के लिए पर्सनल इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ता था. लेकिन अब H-1B, L-1 और O-1 वीजा के लिए आवेदकों को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार देने की आवश्यकता नहीं होगी. 

Pfizer के बाद अब Merck की कोविड टैबलेट को भी अमेरिका में मिली मंजूरी

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इसके लिए कांसुलर अधिकारियों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है कि वह 31 दिसंबर, 2022 तक कुछ श्रेणियों में व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर अप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत देंगे. इनमें एच-1B वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा  शामिल हैं.  बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कई मामले यूएस में मिले हैं. महामारी के परिणामस्वरूप विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में भी भारी कमी आई है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kosi Makhana Export: लोकल से ग्लोबल... न्यूयार्क, लंदन तक पहुंचा कोसी का मखाना | NDTV India
Topics mentioned in this article