"पाकिस्तान ने सार्थक सहयोग दिया होता तो अफगानिस्तान में हालात अलग होते": अमेरिकी राजनयिक की दो टूक

थॉमस वेस्ट को अक्टूबर 2021 में अफगानिस्तान के लिए अमेरिका का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था और अमेरिकी व नाटो बलों की वापसी तथा अफगानिस्तान में अमेरिकी उद्देश्यों पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वेस्‍ट ने कहा कि हम कुछ कदमों के संबंध में पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ निकट संपर्क में थे. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद/वाशिंगटन:

अफगानिस्तान मामले (Afghanistan) पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक थॉमस वेस्ट ने कहा है कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग दिया होता, तो ''हम आज एक अलग जगह पर होते.'' वेस्ट को अक्टूबर 2021 में अफगानिस्तान के लिए अमेरिका का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था और अमेरिकी व नाटो बलों की वापसी तथा तालिबान के नियंत्रण के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी उद्देश्यों पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया था.

अमेरिका और तालिबान के साथ उसकी वार्ता के विषय पर मंगलवार को वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेस्ट ने कहा, ''वार्ता के दौरान, जनवरी से अगस्त तक, और पहले के वर्षों में, हम कुछ कदमों के संबंध में पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ बहुत निकट संपर्क में थे. हमने पाकिस्तान से बातचीत के जरिये इस संघर्ष के समाधान की संभावनाओं को बढ़ाने का आग्रह किया था.''

US ने उम्मीद जताई - यूक्रेन पर रूसी हमले की सूरत में अमेरिका का साथ देगा भारत

उन्होंने कहा, ''अगर पाकिस्तान ने उनमें से कुछ कदम अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग किया होता, तो हम आज एक अलग जगह पर होते.''

H-1B Visa के लिए 1 मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन: अमेरिका


 

Featured Video Of The Day
Upward Facing Dog Pose: ऊर्ध्वमुखश्वानासन करने का तरीका, फायदा और सावधानियां | Yoga | Fit India
Topics mentioned in this article