दीवाली के ऐतिहासिक-धार्मिक महत्व को मान्यता देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्‍ताव पेश

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘दीपावली के विशाल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने के लिए इस द्विदलीय प्रस्ताव को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजा कृष्‍णमूर्ति ने कहा, दीवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है (प्रतीकात्‍मक फोटो )
वॉशिंगटन:

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamoorthi) ने रोशनी के त्योहार दीपावली (Deepawali)के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाले एक प्रस्ताव को अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) में पेश किया है. कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा, ‘‘अमेरिका और दुनिया भर में बसे सिखों, जैनियों और हिंदुओं के लिए दीवाली (Diwali)आभार जताने के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है.''उन्होंने कहा कि दीवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला यह प्रस्ताव इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतवंशी अमेरिकियों और दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करता है. 

दीवाली पर आम आदमी पर महंगाई की मार, खाद्य तेलों की कीमतों पर नहीं लग रही लगाम

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘दीपावली के विशाल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने के लिए इस द्विदलीय प्रस्ताव को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान एक और दीपावली मनाते हुए मुझे उम्मीद है कि हम देखेंगे कि दुनिया में अंधकार पर प्रकाश हावी हो रहा है. अपने-अपने घरों में प्रियजनों के साथ दीप जलाकर दिवाली मनाने के लिए एकत्रित होने वाले परिवारों के लिए मैं सुरक्षित और प्रसन्नता से भरी दीवाली की कामना करना चाहता हूं और सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना करता हूं.'' सांसद कैरोलिन बी मैलोनी ने ट्वीट किया, ‘‘दीपावली स्टाम्प की पांचवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं.'' 

दीपावली से पहले बाजारों में डराने वाली भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी

Featured Video Of The Day
Nepal New PM: Sushila Karki कुछ देर में ले सकती हैं नेपाल के अंतरिम PM पद की शपथ | BREAKING NEWS