अमेरिका के सांसद ने बांग्लादेश के विरूद्ध लक्षित प्रतिबंधों की मांग की

भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य श्री थानेदार ने बुधवार को दोपहर में देश के विभिन्न भागों से आए हिंदू अमेरिकियों की उपस्थिति में ‘यूएस कैपिटॅल' में कहा, ‘‘मैं वित्त और विदेश विभाग से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इन जघन्य कृत्यों को अंजाम देने वालों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करता हूं.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्री थानेदार
वाशिंगटन:

बांग्लादेश में मानवाधिकार उल्लंघन के बढ़ते संकट पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत रेखांकित करते हुए एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने बुधवार को वित्त और विदेश विभाग से इस दक्षिण एशियाई देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इन जघन्य कृत्यों को अंजाम देने वालों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य श्री थानेदार ने बुधवार को दोपहर में देश के विभिन्न भागों से आए हिंदू अमेरिकियों की उपस्थिति में ‘यूएस कैपिटॅल' में कहा, ‘‘मैं वित्त और विदेश विभाग से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इन जघन्य कृत्यों को अंजाम देने वालों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करता हूं.''

उन्होंने कहा कि जुलाई से बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा में वृद्धि हुई है, जिसके कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और वह देश छोड़कर चली गयीं.

थानेदार ने कहा, ‘‘तब से हमने बांग्लादेश को राजनीतिक उथल-पुथल में उलझते देखा है, जहां हिंदू, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी के हिंसक कृत्यों का खामियाजा भुगतना पड़ा है तथा उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन देश में स्थायी शांति और स्थिरता कायम करने के लिए उनके इतिहास में एक और प्रयास है. हालांकि इस नई सरकार के बारे में मेरी अपनी चिंताएं हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी सहायता से बांग्लादेश अंततः इन संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ लेगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून पर लाइव डिबेट में Supreme Court के वकीलों में बहस | NDTV India