US Capitol Breach: बराक ओबामा ने यूएस कैपिटल के अंदर हुई हिंसा की निंदा की. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:
US Capital Violence : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को यूएस कांग्रेस पर हुए हमले के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन सांसदों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने इस घटना को 'देश के लिए अपमान और शर्मिंदगी का क्षण' बताया. उन्होंने कहा कि 'लेकिन अगर हम कहेंगे कि यह बिल्कुल अचानक हुई घटना है, तो हम खुद से मजाक कर रहे होंगे.' उन्होंने कहा कि यह हिंसा ट्रंप ने 'भड़काई' है, जो 'जो लगातार कानूनी चुनाव को लेकर आधारहीन झूठ फैला रहे हैं.'
ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी और इसके मीडिया समर्थकों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत को लेकर 'अधिकतर मौकों पर अपने समर्थकों से सच छुपाते रहे हैं.'
एक बयान जारी कर ओबामा ने कहा कि 'इसका नतीजा हम इस हिंसा में देख रहे हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Gujarat: पोरबंदर के समंदर में ATS और NCB का बड़ा ऑपरेशन, 500 किलो ड्रग्स बरामद