चीन के जवाब में अमेरिका ने भी 44 यात्री उड़ानों को किया रद्द

हाल ही में चीन ने कोरोना के खतरे की बात कहकर कुछ अमेरीकी उड़ानों को रद्द कर दिया था. इसके बाद से अमेरीका ने यह घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीन के जवाब में अमेरिका ने भी 44 यात्री उड़ानों को किया रद्द
वाशिंगटन:

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच अमेरीका और चीन में विवाद गहराता जा रहा है. यूनाइटेड स्टेट्स ने चीन जाने वाली 44 यात्री उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है. दरअसल, हाल ही में चीन ने कोरोना के खतरे की बात कहकर कुछ अमेरीकी उड़ानों को रद्द कर दिया था. इसके बाद से अमेरीका की इस फैसले को चीन का जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. 

चीन बॉर्डर पर प्रवेश पर सख्त कंट्रोल रखता है. जिन मार्गों से उड़ाने होती हैं, अगर संक्रमण के मामले ज्यादा मिलते हैं, तो चीन अपनी नीति के तहत उन मार्गों में आवागमन पर रोक लगा देता है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत अमेरिकी उड़ानों पर बीजिंग द्वारा प्रतिबंधा लगाने के जवाब में 44 चीनी यात्री उड़ानों को रद्द कर रहा है. 

Covid-19 : भारत में कोरोना के 3.37 लाख नए मामले, ओमिक्रॉन के केस 10 हजार पार

चीन के उड्डयन प्राधिकरण ( China's aviation authority) ने यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ानों को रद्द करने के लिए 'सर्किट ब्रेकर' नीति का इस्तेमाल किया है. बता दें कि चीन सरकार की ओर से यह फैसला यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है. वहीं यूएस डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन ( US Department of Transportation) ने शुक्रवार को अपने आदेश में लिखा है कि उड़ान से पहले अमेरीकी एयरलाइंस चीनी नियमों के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. उन्हें (चीन) ऐसा नहीं करना चाहिए था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article