अमेरिका ने फाइजर, मॉडर्ना और J&J टीकों के मिक्स एंड मैच बूस्टर डोज की दी इजाजत

FDA के नए फैसले के अनुसार, जिन लोगों को शुरू में मॉडर्ना के दो खुराक मिल चुके हैं और वे 65 या उससे अधिक उम्र के हैं, या 18 वर्ष से अधिक के हैं और उच्च जोखिम में हैं, या 18 वर्ष से अधिक के हैं और उच्च व्यावसायिक जोखिम वाले हैं, तो उन्हें अब बूस्टर डोज़ मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका में फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के टीके अधिकृत हैं. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बुधवार को कोविड बूस्टर डोज के लिए तथाकथित "मिक्स एंड मैच" स्ट्रैटजी को हरी झंडी दे दी है. इसका उपयोग उनके लिए किया जाएगा जिन्होंने अपनी प्राथमिक श्रृंखला के बाद कोविड वैक्सीन ले ली है और उन्हें बूस्टर शॉट की आवश्यकता है.

अमेरिका में फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के टीके अधिकृत हैं. इनमें से किसी की एक खुराक ले चुके लोगों पर अब प्राथमिक टीकाकरण को पूरा करने में दूसरे टीके की खुराक ली जा सकेगी.

मौत को रोकने में COVID वैक्सीन कारगर, कोरोना टीकों ने अमेरिका में बचाई करीब डेढ़ लाख जानें : रिपोर्ट

FDA के नए फैसले के अनुसार, जिन लोगों को शुरू में मॉडर्ना के दो खुराक मिल चुके हैं और वे 65 या उससे अधिक उम्र के हैं, या 18 वर्ष से अधिक के हैं और उच्च जोखिम में हैं, या 18 वर्ष से अधिक के हैं और उच्च व्यावसायिक जोखिम वाले हैं, तो उन्हें अब बूस्टर डोज़ मिल सकता है.

ऐसे सभी वयस्क जिन्हें दो महीने या उससे भी पहले J&J वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है, वे भी बूस्टर के लिए पात्र हैं. इससे पहले सिर्फ वही लोग बूस्टर के लिए योग्य थे जो या तो बुजुर्ग थे या तो उच्च जोखिम वाले थे और जिन्होंने फाइजर वैक्सीन की खुराक ली थी.

VIDEO: किसान आंदोलन -Court में सुनवाई, सरकार कहां गई?

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur